ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर, भरतपुर
“ऑल इंडिया पुलिस आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में मनीषा चाहर ने रजत पदक जीता”
भरतपुर, पुलिस की मनीषा चाहर ने
9 से 13 सितंबर तक सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के तत्वावधान में लखनऊ (उत्तरप्रदेश) में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया पुलिस आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भरतपुर पुलिस की सहायक उपनिरीक्षक मनीषा चाहर ने 50 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक जीता । चोटिल होने के चलते स्वर्ण जीतने में सफल नहीं हुई । मनीषा का यह ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में सातवां मेडल है । मनीषा चाहर ने ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में वर्ष 2015 में करनाल (हरियाणा) और वर्ष 2016 में कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में कांस्य पदक जीते, वर्ष 2017 में पुणे (महाराष्ट्र) में ऑल इंडिया पुलिस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक और वर्ष 2018 में जयपुर में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते थे। सत्र 2019-20 में मनीषा ने एन.आई.एस. पटियाला से एक वर्ष का बॉक्सिंग कोच का ट्रेनिंग डिप्लोमा किया, तत्पश्चात कोविड-19 महामारी के बाद वर्ष 2022 में पुणे (महाराष्ट्र) एवं वर्ष 2023 में करनाल (हरियाणा) में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस आर्म रेसलिंग प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते, इनके अलावा वर्ष 2023 में श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में आयोजित 45वीं नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था और गत माह 1 से 5 अगस्त तक रायपुर (छत्तीसगढ) में आयोजित 46 वी नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भी मनीषा चाहर ने स्वर्ण पदक जीता था । मनीषा चाहर वर्तमान में रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर में सहायक उपनिरीक्षक पद पर पदस्थापित हैं, इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से इन्हें दो विशेष पदोन्नति गैलेंट्री प्रमोशन मिल चुके हैं, मनीषा स्वयं की आर्म रेसलिंग की प्रैक्टिस एवं नौकरी के साथ अतिरिक्त समय में बच्चों को निशुल्क बॉक्सिंग का नियमित प्रशिक्षण भी देती हैं ।