पलवल मालगोदाम पर लगे बलदेव छट मेले पर अव्यवस्था का बोलबाला,नही है सुरक्षा के कोई इंतजाम
पलवल-12 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
सावधान,अगर आप पलवल मालगोदाम पर लगे बलदेव छट मेले को परिवार और बच्चों के साथ देखने जा रहे हैं तो अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं आप की होगी,अगर आपके साथ कोई दुर्घटना घटित है या आपकी की जेब काट लेता है या आपकी महिला के गले से कोई चैन खिंच लेता है तो इसमें ना तो मेला कमेटी ही जिम्मेदार होगी,औऱ ना ही मेले को लगाने वाला ठेकेदार की ।
इसका प्रत्यक्ष आँखोदेखी बीती रात जब हमारे संवाददाता मेले का जायजा लेने पहुंचे तो चारों तरफ अव्यवस्था का बोलबाला मिला।सुरक्षा के नाम और कोई व्यवस्था नही थी,अगर मेंले में किसी के साथ किसी तरह की भी अनहोनी होती है तो न ही कोई एम्बुलेंस वहाँ है,न ही कोई फायरब्रिगेड की गाड़ी।औऱ तो और पुलिस प्रशासन की तरफ से भी एक भी कर्मचारी वहां नही मिला। मिले तो आवारा किस्म के तत्व वहां खुलेआम घूम रहे थे,जिससे कभी भी किसी की जेब कट सकती है,किसी महिला की चैन लूट सकती है।किसी भी अप्रिय घटना होने पर किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नही है। बारिश होने के कारण चारो तरह कीचड़ और दलदल ही नजर आती है।खाने के नाम पर खुले में प्रदूषित सामान बिक रहे हैं वो भी मनमाने रेटों पर।एक बुढ़िया के बाल जो मार्किट में 10-20 रुपये के मिलते हैं वो मेले पर 100/-रुपए के बेके जा रहे है।
बिजली के तारों के जाल खुले में ही ऐसे लटक रहे हैं जिससे बारिश में कभी भी शॉर्टसिरकट होने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है।दिखाने के लिये
मेले में आने जाने के लिए दो गेट लगे हुए हैं एक आने जे लिये ओर एक जाने के लिये,लेकिन गेट पर कोई गार्ड आदि नहीं होने के कारण वो व्यवस्था भी फेल ही नजर आई।गेट के आगे लगी रेहड़ी वालो ने रास्ते को तंग कर रखा है। पार्किंग की व्यवस्था बाहर होने के बावजूद भी कार और ऑटो आदि भी मेले के प्रांगण में खड़े मिले क्योकि पार्किंग के रेट भी ज़्यादा हैं और गेट पर कोई गार्ड की व्यवस्था भी नहीं है
जब इस मामले में मेले के कार्यलय पर बात करने पहुंचे तो कोई भी आदमी कार्यलय पर नहीं मिला,ठेकेदार का काफी ढूंढने पर उसका कोई अता पता नहीं मिला।