रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
स्थान मुसाखेड़ी
जिला बैतूल
बैतूल जिले की आठनेर जनपद कीग्राम पंचायत मुसाखेड़ी में पूर्व सरपंच और सचिव खा गए मंदिर निर्माण की राशि
विधायक हेमंत खंडेलवाल के द्वारा मंदिर निर्माण के लिए दी गई थी राशि ।
बैतूल जिले के जनपद आठनेर विकास खंड की ग्राम पंचायत में सात वर्ष पूर्व विधायक रहे माननीय श्री हेमंत खंडेलवाल द्वारा विधायक निधि से मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए ग्राम पंचायत को राशि दी गई थी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच और सचिव ने मिलकर बंदर बाट कर ली । नाम नही छापने पर गांव के ही कुछ लोगो ने बताया की हमारे यह के पूर्व सरपंच भोजू उइके और पूर्व सचिव रामराव गणेशे के द्वारा मंदिर निर्माण में सहयोग प्रदान करने विधायक निधि से अनुमानित 200000 लाख की राशि दी गयी है । लेकिन मंदिर निर्माण के नाम पर सिर्फ 100 नग ईट की दीवाल चलाई है बाकी यथावत स्थिति में है ।राम राज का सपना देखने वाली भाजपा के राज में भाजपा के विधायक निधि के द्वारा दी गई राशि ही निगल गए पूर्व सरपंच और सचिव लेकिन अपने पद पर बैठे कोई अधिकारी या पंचायत के अधिकारी का ध्यान रखा ना मुनासिब नहीं समझा ।