• चल समारोह निकाल कर महेश्वरी समाज ने श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ किया।
सुसनेर नगर में श्री राधा दामोदर मन्दिर में भागवत सप्ताह राधा अष्टमी से भादवा सुदी पूर्णिमा तक कथा का अयोजन किया जा रहा है यह कथा 11 सितम्बर से 18 सितंबर तक चलने वाली है जिसमें संत श्री राजेश्वर महाराज, (विट्ठल आश्रम) बड़नगर वाले अपनी मधुरवाणी से संगीतमय कथा का रसपान करायेगें, साथ ही कथा में उत्सव भी मनाये जावेगें। कार्यक्रम कथा समय – प्रतिदिन दोप. 1 से 4 बजे तक सुनाई जाएगी जिसमे • प्रथम दिवस गोकर्ण चरित्र• द्वितीय दिवस सुखदेव संवाद• तृतीय दिवस वामन अवतार• चतुर्थ दिवस श्री कृष्ण जन्मोत्सव• पंचम दिवस नंद उत्सव गिरिराज पूजन रुखमणी मंगल विवाह महोत्सव• षष्ठम दिवससुदामा चरित्र एवं राजन परिक्षीत मोक्ष पूर्ण एवं कथा विश्राम• सप्तम दिवसइसमें कथा का सीधा प्रसारण दिव्यलोक टीवी के माध्यम से प्रसारीत भी किया जायेगा।