प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीघाट के गांव नांगल ब्राह्मण के सरकारी स्कूल में दांत जांच शिविर
पलवल-11 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
मुख स्वास्थ्य पखवाड़ा के अंतर्गत गांव नांगल ब्राह्मण के सरकारी स्कूल में सिविल सर्जन डॉ जय भगवान के निर्देश अनुसार वह डिप्टी सिविल सर्जन डा रामेश्वरी के मार्गदर्शन में दांत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में डॉक्टर दुष्यंत भाटी दांत चिकित्सक ने मुख मसूड़े में दांत रोगों के लक्षण के कारण बचाव उपचार के बारे में जागरूक किया उन्होंने बताया कि यह मुख्य स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलाया जाएगा
उन्होंने बच्चों के दांतों कैविटी कीड़ा लगना दांतों में दर्द दांतों में ठंडा गरम लगना मुंह से दुर्गंध आना मसूड़े में खून आना आदि के बारे में बताया वे जांच की वह इसी के साथ मलेरिया में डेंगू के बचाव के बारे में बच्चों को जागरूक किया इस मौके पर सरकारी स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा और आजाद सिंह हेल्थ इंस्पेक्टर,अशोक एमपीएचडब्ल्यू मेल दीपक कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे