नामांकन रोड शो में ही जनता ने लगा दी मुहर, गौरव गौतम ही होंगे पलवल से विधायक
पलवल से पूरे जिले में दौड़ी भाजपा की लहर
युवा नेता गौरव गौतम के नामांकन रोड शो कार्यक्रम में उतरा पूरा पलवल
नामांकन रैली में हजारों की भीड़ ने हाथ उठाकर कहा गौरव गौतम ही होगा पलवल का विधायक
गौरव गौतम के नामांकन रोड शो में आए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुजर्र
पलवल-11 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम ने बुधवार को पलवल विधानसभा के लिए नामांकन रोड शो किया। नामांकन के लिए गौरव गौतम के रोड शो में पूरा पलवल उमड़ पड़ा। हजारों युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सभी में युवा नेता गौरव गौतम की झलक पाने की ललक थी। गौरव गौतम के लिए एक अलग तरह का लगाव लोगों के दिलों में नजर आ रहा था। रोड शो में इतनी भारी संख्या में पहुंचे भाजपा के समर्थकोंं और पलवल की जनता ने मुहर लगा दी है कि इस बार विधायक बनेगा तो गौरव गौतम ही बनेगा। इसमें कोई दो राय भी नहीं हैं कि जिस तरह नामांकन रैली और रोड शो में भीड़ पहुंची है उसे देखकर कहा जा सकता है कि पलवल से भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम ही जीत रहे हैं, साथ ही हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है। गौरव गौतम के नामांकन पत्र दाखिल करते समय केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, राजयसभा सांसद डॉ अनिल जैन,उत्तर प्रदेश से पूर्व मंत्री स्वाति सिंह, पलवल विधायक दीपक मंगला सहित भाजपा के मौजूद रहे।
जगह-जगह फूल बरसाए
गौरव गौतम जब नामांकन पत्र भरने निकले तो रोड शो के दौरान जगह-जगह उन पर फूलों की बरसात की गई। जनता ने गौरव गौतम को सिर आंखों पर बैठा लिया। उनके स्वागत में जगह-जगह लोग खड़े थे। बच्चों में भी गौरव गौतम के प्रति स्नेह था और उन्होंने भी फूल बरसाकर गौरव गौतम का जोरदार स्वागत किया। गौरव गौतम ने बड़े की सरल अंदाज में हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और सभी से मिले भी।
भाजपा जिंदाबाद के नारों से गूँजा पलवल
इस दौरान युवाओं ने हुंकार भरी कि पलवल से गौरव गौतम को सबसे ज्यादा वोट से जिताकर चंडीगढ़ भेजेंगे। इसके अलावा रोड शो में भाजपा जिंदाबाद के नारों से पलवल गूंज उठा। जगह-जगह जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। पलवल की जनता का जोश देखते ही बन रहा था।
भाजपा की लहर: गौरव गौतम
नामांकन रोड शो के दौरान गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर है। मतदाताओं ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। पलवल की पगड़ी का सम्मान बनाए रखना मेरा दायित्व है और ये सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा।