मथुरा : श्रीमद्भागवत जयंती समारोह होगा सप्त दिवसीय , 12 सितंबर को शुभारंभ दिवस पर महापुराण पूजन, मूल पाठ प्रारंभ व श्रीमद्भागवत का वितरण, समापन पर 18 सितंबर को होगी विद्वत् संगोष्ठी व विद्वत्जन सम्मान।
रिपोर्टर यज्ञदत्त चतुर्वेदी की रिपोर्ट मथुरा, उ० प्र०
• श्रीमद्भागवत जयंती समारोह होगा सप्त दिवसीय , 12 सितंबर को शुभारंभ दिवस पर महापुराण पूजन, मूल पाठ प्रारंभ व श्रीमद्भागवत का वितरण, समापन पर 18 सितंबर को होगी विद्वत् संगोष्ठी व विद्वत्जन सम्मान।
वृंदावन : ब्रजमण्डल के विद्वानों की अग्रणी संस्था श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति एवं श्रीमद्भागवत सेवा संस्थान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सेवाकुंज इमलीतला स्ट्रीट स्थित श्रीआचार्य पीठ पर पर सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत जयंती समारोह का आयोजन 12 सितंबर से 18 सितंबर पर्यंत आयोजित होगा। कार्यक्रमानुसार 12 सितंबर को प्रात: 10 बजे समारोह का शुभारंभ विद्वानों द्वारा महापुराण का पूजन वैदिक रीति से वेदों की ऋचाओं के मध्य किया जायेगा। मंगलदीप प्रज्ज्वलन के पश्चात तुलसी दल से सहस्त्राअर्चन कर संस्कृत के विद्यार्थियों को अध्ययन व अभ्यास के लिए श्रीमद्भागवत महापुराण का वितरण किया जायेगा। समिति संस्थापक पंडित अमित भारद्वाज एवं समारोह के संयोजक आचार्य पीठाधीश्वर यदुनंदन आचार्य ने बताया कि 18 सितंबर को समापन दिवस पर एक वृहद् विद्वत् संगोष्ठी में बड़ी संख्या में विद्वत्जन, पांडित्यजन, भागवताचार्य शामिल होंगें। ब्रजमण्डल के विद्वानों का सम्मान किया जायेगा। जिनका चयन समिति व आचार्य पीठ द्वारा संयुक्त से कर लिया है। स्वागत अघ्यक्ष आचार्य शिवओम गौड़ शास्त्री ने बताया कि समारोह को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए तैयारी की जा रही है हैं। व्यवस्थापक वेदांत आचार्य मूर्त रूप देने में जुटे हैं। समिति अध्यक्ष पं. शशांक पाठक, महामंत्री आचार्य सुमंतकृष्ण शास्त्री, कोषाध्यक्ष आचार्य विष्णु शरण भारद्वाज ने भी बैठक में शामिल होकर चर्चा कर विचार रखे।
Leave a Reply