दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर
फर्राशपुरा सहित दर्जनों गांवों से निहालपुरा देवनारायण भगवान पदयात्रा हुई रवाना:
फर्राशपुरा गांव से निहालपुरा देवनारायण भगवान की नवीं पदयात्रा ठाकुर जी मंदिर से ध्वज पूजन के साथ रवाना हुईं। पद यात्रा को सरपंच सायर महेश फर्राशपुरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा नगर परिक्रमा करते हुए रवाना हुईं। समाजसेवी महेश गुर्जर ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम से ईश्वर तो प्रसन्न होते ही हैं साथ इससे इस भाग फोड़ की जिंदगी में आपसी भाईचारे को बढावा और लोगों को एक साथ मिलकर रहने का मोका मिलता ह पदयात्रा का गांव में जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा और अल्पाहार देकर स्वागत किया।



















Leave a Reply