दौलत राम शर्मा रिपोर्टिंग
जिला करौली
हिंडौन सिटी
अंदरपास की सुबिधा राजस्थान सरकार नहीं दे रही है,,
ये हिंडौन सिटी मे महुआ जाने वाला रेलवे फाटक था लेकिन रेलवे वालो ने अचानक ही इसको बंद करके चार दीवारी कर दी है, इस फाटक के बाहर दूसरी साइड पर वर्धमान नगर है जिसमे लगभग 3000 घर की बस्ती रहती है इसकी जनसंख्या लगभग 10000 दस हजार है यहाँ अंडर पास बनबाने का आश्वासन राजस्थान सरकार ने दिया था लेकिन अब नहीं सुन रही है रेलवे वालो ने तो अपनी सहमति दे दी है

अंडर पास बनाने के लिए लेकिन राजस्थान सरकार पिछले पांच वर्षो से अनुमति नहीं दे रही है जिसके परिणाम स्वरुप वर्धमान नगर के वासी बहुत ज्यादा परेशान है यदि रेलवे क्रॉस करते है तो रेलवे फ़ाईन लगाती है बुजर्ग ओर बच्चों क़ो आने जाने मे बडी कठिनाई आ रही है, बच्चों ओर बुजर्गो की दुर्घटना का भय मडराता रहता है


















Leave a Reply