• बलिया दुष्कर्म का आरोपी ने जेल में फंदा लगाकर दी जान, दो जेलकर्मी निलंबित, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के खैराखास मधुबनी मौजा निवासी 24 वर्षीय युवक मुकेश यादव की मऊ जिला जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में युवक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। मामले में जिला जेल अधीक्षक ने दो जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही एक कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की तैयारी है।
साहब मुझे इंसाफ चाहिए। मेरे पति का जेल में जान ले लिया गया। एक माह पूर्व मेरे पति को बलिया जेल से मऊ जेल ले जाया गया था। जहां उनकी जान ले ली गयी। हम दोनों बालिग है और हमने अपनी मर्जी से शादी किया है। बावजूद इसके फर्जी तरीके मेरे पति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा करके उन्हें जेल भेज दिया गया। यह कहना है में जेल में शनिवार के दिन आत्महत्या करने वाले कैदी मुकेश यादव की पत्नी शोभा का।
शोभा ने बताया कि मुकेश यादव के साथ उसने मंदिर में शादी की है। मेरे पिता और भाई शादी के लिए राजी नहीं थे। लेकिन हमने मंदिर में शादी कर लिया। जिससे नाराज होकर मेरे परिजनों ने मुकेश के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया।