रिपोर्टर दिलबरखान
सोमेसर,जोधपुर
सत्यार्थ न्यूज नेटवर्क जोधपुर:
फलोदी-में स्कूली गाड़ी पलटने से दो बच्चों की मौत दर्जनों घायल
जिले के रणीसर गाँव की मरुस्थल पब्लिक स्कूल की कैम्पर गाड़ी बच्चों से भरी हुई,
. मोरिया से पड़ियाल मार्ग पर पल्टी खाई। जिसमे दर्जनों बच्चे हुए हुए घायल, दो बच्चों की हुई दर्दनाक मौत,
जिला अस्पताल में सभी को लाया गया। जहां मची अफरा तफरी। पीएमओ सहित पूरा चिकित्सालय स्टाफ लगा उपचार करने में।
सीएमएचओ,डॉ अग्रवाल, रणीसर गाँव के सरपँच चन्द्रवीर सिंह राठौड़ अस्पताल में मौजूद।
मृतक
1. मनीषा कक्षा 8 (उम्र 14)
2. हिमांशु कक्षा नर्सरी (उम्र 6)
अन्य दो गंभीर घायल, कलेक्टर एसपी सहित सभी अधिकारी मौके पर!