सेक्टर –1 गरवमेंट कॉलेज में हिन्दी पखवाड़ा कार्यकम 2024 में पोस्टर निर्माण और नारा लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन ।
संवाददाता पूर्णानंद
पंचकूला– ( प्रीति धारा )–सेक्टर -1 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत कॉलेज एनएसएस की दोनों इकाइयों और हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नारा लेखन और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नारा लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने हिन्दी भाषा के प्रति अपने समर्पण को नारे का रूप देकर उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी नन्ही कूची से हिन्दी के विराट आसमान को सतरंगी रूप देकर हिन्दी के महत्त्व को उजागर किया।
कॉलेज के प्राचार्य नरेन्दर सिंह सिवाच ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार पोस्टरों और नारों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए पोस्टर और लिखे नारों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारे मान, सम्मान और स्वाभिमान की भाषा है। हिन्दी महज एक भाषा नहीं, बल्कि एक जीती जागती संस्कृति है। विद्यार्थियों को आह्वान करते हुए उन्होंने कहा की हिन्दी बोलने में हमें संकोच नहीं करना चाहिए। हिन्दी जनसामान्य की भाषा होने के साथ देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। देश से जुड़ना है तो हिन्दी से जुड़ाव जरूरी है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि कॉलेज में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी हिन्दी विभाग के सहयोग से कॉलेज में हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 1 से 14 सितंबर तक नारा लेखन, पोस्टर निर्माण, हिन्दी प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, एकल गीत, कविता पाठ और आशु भाषण जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों के नामों की घोषणा हिन्दी दिवस के दिन आयोजित कार्यक्रम में की जाएगी। हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम का समन्वय हिन्दी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर नीलम कुमारी और प्रो. रूबी चौधरी द्वारा एनएसएस स्वयंसेवकों के सहयोग से किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में
नारा लेखन और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में एनएसएस की दोनों इकाइयों समेत कॉलेज के सभी विभागों से 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में डॉ. राकेश पाठक और डॉ. जितेन्द्र आर्य ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले एनएसएस स्वयंसेवक मुरारी कुमार, विशांत बक्शी, श्वेता मौर्या और निशा को प्राचार्य ने पौधे भेंटकर उनका मनोबल बढ़ाया और शाबाशी दी।