जिले की जनता नहीं है अब सुरक्षित,बीच चौराहे की दुकान में आरोपी जीतू जैन ने व्यपारी के साथ कि तोड़ फोड़
शहडोल से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
दिनदहाड़े शॉपिंग सेंटर में व्यपारी को मिली जान से मारने की धमकी,पीड़ित न्याय की मांग रहा पुलिस से भीख
आरोपी जीतू जैन बीच चौक शापिंग सेंटर में घुसकर व्यपारी को दी जान से मारने की धमकी व की तोड़फोड़
व्यापारी के साथ हुई घटना में मंत्री जी व पुलिस के बड़े साहब को वीडियो प्रमाड़ के साथ ट्वीट होने के बाद भी पुलिस की कार्यवाही शून्य
जिले की पुलिस नेताओ पर निर्भर, व्यपारी के साथ बड़ी घटना नेता जी बना रहे दबाव पुलिस नही कर रही कार्यवाही
जिले में इस समय पुलिस प्रशासन हो चुकी है सुस्त,अपराधियों को नहीं है पुलिस का डर,आए दिन जिले में हो रही लड़ाई झगड़ा व चोरी चमारी दुष्कर्म बलात्कार अपरहण जैसे कई मामले,आ रहे आए दिन सामने,लेकिन पुलिस प्रशासन नहीं कर पा रही कुछ,अभी अभी फिलहाल में हफ्ता भर के अंदर कई लड़ाई झगड़ों के मामले आए सामने जो की शहर के प्रमुख चौराहो में हुए मार्केट में दिनदहाड़े देखने व सुनने को मिल रही घटनाये, जिले की जनता नहीं है अब सुरक्षित,कहीं युवक को चाकू मार के हमला किया जाता है,तो कही बीच चौराहे में दुकान में घुसकर व्यापारियों को मारा जाता है और पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने में करती है आनाकानी, बिना सपोर्ट व बिना लेनदेन के जनता का काम नहीं होता
शहडोल। दिनांक 06 सितंबर 2024 रात्रि लगभग 8 से 9 बजे के बीच जिले के पुराना गांधी चौक एस्थित सरताज शॉपिंग सेंटर जोकि काफी सालो से प्रसिद्ध दुकान मानी जाती है। जहां अभिषेक जैन उर्फ जीतू जैन जोकि पहले जैन वीडियो व अब मनहारी का थोक विक्रता है। पुराने जैन वीडियो के पास रहने वाला है। जिसने सरताज शॉपिंग सेंटर दुकान में जाकर दुकान संचालक फिरोज खान को जान से मारने की धमकी दी और दुकान में लगे शोकेस के कांच को कड़े व गाड़ी की चाभी से चूर चूर कर दिया और कांच के टुकड़ा उठाकर जान से मार देने की धमकी दी जैसे दुकान संचालक काउंटर से बाहर आने लगा तो वह वहां से भाग निकला दुकान संचालक फिरोज खान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मनहारी के समान के थोक व्यपारी है हमारा लेनदेन चलता रहता है कुछ पैसा अपना लेने आया था मैंने कहा जीतू जैन से की बैठिए कुछ कस्टमर लगे है फ्री हो जाऊं तो आपको 10 मिनट में पैसा देता हूं,पर जित्तू जैन तुरंत गली गलौज में आ गया और जो कस्टमर थे वह बिना समान लिए चल दिये फिरोज ने कहा कि कैसे गली गलौज से बात कर रहे हो भाई तो वह अपने कड़े व गाड़ी की चाभी से मेरे दुकान के सोकेश के कांच को तोड़ने लगा और एक बड़ा कांच के टुकड़ा उठाया और मुझे जान से मारने की बात कही तो मैं जैसे बाहर को निकला तो वैसे ही वह भाग निकला। किसी ने थाना कोतवाली को फोन लगाकर सूचना भी दी जिससे कोतवाली टीम एवं थाना प्रभारी कोतवाली तुरंत सरताज शॉपिंग सेंटर पहुंची और घटना व मामले की पूरी जानकारी ली और लगे हुए दुकान में कैमरे की सीसीटीवी फुटेज भी देखी और ली जिसमे साफ साफ दिख रहा है कि कैसे आरोपी जीतू जैन ने कांच तोड़ा और जानसे मारने की कोशिश भी की और फिर भाग निकला।
यह है कोतवाली पुलिस की बढ़िया कार्यवाही,जो मंत्री जी व बड़े साहब को ट्वीट करने के बाद भी नही जागी
फिर यह घटना के बाद कोतवाली पुलिस वहां से बिना एफआईआर व कोई जांच पड़ताल किये बिना निकल गई। जबकि पुलिस के सामने सभी सबूत कैमरे द्वारा थे लेकिन फिर भी पुलिस ने कुछ नही किया चाहती तो तुरंत आरोपी के नाम मामला दर्ज कर रातों रातों पकड़ सकती थी लेकिन कुछ भी नही हुआ। फिर दूसरे दिन 07 सितंबर 2024 को पीड़ित थाना कोतवाली एफआईआर के लिए जाता है तो उसे वहां कई पुलिस कर्मी दिमाक देते है कि कोई मतलब नही है रिपोर्ट करने से कम्प्रोमाइज हो जाएगी कुछ दिन बाद और जो गवाह है उनको भी दिक्क्क्त हो जाएगी आप कुछ मत करो जाओ घर व्यपारी आदमी हो कहा कोर्ट कोतवाली के चक्कर काटोगे यह है शहडोल की कोतवाली पुलिस बड़े साहब फिर भी पीड़ित ने नही माना उसने थाना प्रभारी के नाम शिकायत पत्र लिखा और आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग भी की कहा मेरी छवि खराब हुई है,और बोहोत नुकसान भी हुआ है और अगर मैं बीच बाजार में न बैठा होता तो जीतू जैन तो मुझे जान से मार देता। इस लिए शिकायत कर दुकान संचालक ने कार्यवाही की मांग भी लेकिन कहे को कोई साहब को कोई फर्क पढ़े कुछ नही हुआ शिकायत का कागज कही न कही दब गया और मामला शांत हो गया न कोई कोतवाली से जांच का न कोई फरियादी के पास फोन आया थाने से फिर फरियादी ने ट्विटर द्वारा ट्वीट वीडियो व शिकायत पत्र मुख्यमंत्री,डीजीपी,शहडोल आईजी,एसपी,केलक्टर,कमिश्नर,जनसंपर्क एमपी व शहडोल,उप मुख्यमंत्री,व कई अन्य बड़े अधिकारियों व बड़े कार्यालय के नाम भी पोस्ट व टैग भी किया लेकिन वाह रे शासन प्रशासन के यह अधिकारी साहब व नेता जी मंत्री जी किसी ने जस के तस कोई एक्सन नही लिया अब जनता इससे ज्यादा करे शिकायत करदी सभी वीडियो प्रमाड़ के साथ बड़े अधिकारियों और मंत्रियों को ट्वीट कर दिए और अब क्या बचा है फरियादी को वोभी बता दीजिए साहब तो वो भी करले की इतंजार है कि कोई बड़ी घटना हो जाये तब जाकर कुछ एक्सन लेंगे या पीड़ित खुद अपने साथ न्याय पाने के लिए कोई बड़ी घटना करले तब जिले के बैठे व शासन प्रशासन के बैठे अधिकारी जागेंगे।
कहानी में आया ट्विस्ट नेता जी ने फरियादी के पास लगाया फोन की कम्प्रोमाइज की बात बनाया जा रहा दबाव
वैसे तो जनता के नेता जी लोग सेवक होते है कि अगर हमारी जनता के साथ अगर कुछ गलत होता है तो हम उसके साथ हमेशा खड़े है हमेशा साथ देंगे लेकिन यहां तो आजकल उल्टा हो रहा है जिसके साथ तोड़फोड़ की गई जिसका नुकसान हुआ जिसकी जान जा सकती थी उसको फोन लगाकर जैन साहब के सपोट में नेता जी ने फरियादी को फोन किया और पहले तो कम्प्रोमाइज की बात की फिर जब फरियादी नही माना पीछे हटने से तो दबाव भी बनाया कहा मैं यहां का जिला अध्यक्ष हु मेरी बात काट रहे हो सोचलो फिर बाद में न बोलना कोई बड़ी दिक्क्क्त हुई तो वैसे भी यहां मेरी ही चलती है तुम तो अच्छे से जानते हो सोच समझलो फिरोज कोई जल्दी बाजी में गलत फैसला न ले लेना ताकि बाद में इससे ज्यादा नुकसान हो फिरोज तुमको क्योंकि तुम कही भी चले जाओ किसी भी साहब के पास भी कोई तुम्हारी एफआईआर नही करेगा इस लिए परेशान मत हो पूरी पुलिस प्रशासन मेरी है कुछ नही होगा चुप्पे से कम्प्रोमाइज करलो अब आप लोग खुद बताये की यह आज कल के नेता है जो देख रहे है किसके साथ क्या हुआ किसके साथ क्या नही हुआ फिर भी आरोपी को बचाने में लगे हुए है मान लीजिए आज उस शॉपिंग सेंटर में नही आपकी ऑफिश दुकान में कोई तोड़फोड़ करता तो क्या फिर भी आप सांत ऐसे ही करते जैसे उस आरोपी के लिए कर रहे है बचाने में लगे हुए है नेता जी ऐसे नेताओं को सर्म भी नही आती है जोकि जनता चुनती है और यह नेता जनता के सपोट की जगह उल्टा अपना ब्यौहार अपना सिक्का शिधा करते है।
पीड़ित ने की थाना में की शिकायत इस प्रकार पूरा मामला मांगा न्याय
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना कोतवाली शहडोल मध्यप्रदेश। विषय,प्रार्थी की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर मारपीट किए एवं जानसे मार देने की धमकी दिए जाने बावत। मान्यवर,प्रार्थी पुराना गांधी चौक स्थित सरताज शॉपिंग सेंटर में दिनांक 06/09/2024/ की रात 8:45 बजे में जीतू जैन निवासी जैन वीडियो का अपने परिवार वालों के साथ आकर दुकान में शोकेस का कांच तोड़ते हुए गाली गलौज कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी प्रार्थी की दुकान पुरानी एवं प्रतिष्ठ है जिसके कारण छवि खराब हुई। आता। आवेदन पत्र प्रस्तुत कर विनय है कि आरोपिगढ़ के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें एवं न्याय दिलाने की कृपा करें। प्रार्थी। फिरोज खान सरताज शॉपिंग सेंटर जिला शहडोल मध्य प्रदेश।