• मुख्यमंत्री योगी ने अम्बेडकरनगर को दी करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात।
अंबेडकरनगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकर नगर में 1,231 करोड़ की 6,778 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्यों को खेल किट भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी पार्टियां सिर्फ तुष्टिकरण की नीति से काम करती हैं। पहले दशहरा, दुर्गा पूजा, कोई भी धार्मिक योजना बिना विवाद के नहीं होने दी जाती थी।उन्होंने कहा कि आज चाहे जल जीवन मिशन की योजना हो या शिलान्यास योजना, शिव बाबा मंदिर हो या श्रवण धाम, हम सभी के विकास की योजना का शिलान्यास करने जा रहे हैं। हम 140 ट्यूबवेलों का भी शिलान्यास करने जा रहे हैं। हम कटाहरी बाइपास के निर्माण को भी मंजूरी दे रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि हर हाथ को काम और हर खेत को पानी मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हम सबको रोजगार देंगे, सबका विकास करेंगे। अगर सबका साथ सबका विकास नहीं होता तो क्या जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म हो जाती? आज अयोध्या में राम मंदिर का संकल्प भी पूरा हो गया है। अकेले अम्बेडकर नगर में 56 लाख गरीबों के घर बनाये गये हैं। जो सड़कें और हाईवे बन रहे हैं, क्या उन सड़कों पर सिर्फ बीजेपी के लोग चलेंगे या सिर्फ हिंदू चलेंगे? सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया गया है।