पलवल में भाजपा के प्रत्याशी गौरव गौतम ने खोला चुनावी कार्यलय
पलवल-09 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
हरियाणा के पलवल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी गौरव गौतम ने अपना चुनावी कार्यलय का विधिवत उद्धघाटन हवन यज्ञ के साथ किया।इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री जो इस समय पलवल प्रभारी हैं स्वाति सिंह,भाजपा के पूर्व विधायक दीपक मंगला,जिलाध्यक्ष चरणसिंह,हरेंद्र पाल राणा सहित भाजपा नेता मौजूद रहे।इस मौके पर वहां मौजूद समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए गौरव गौतम ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पलवल की जनता कांग्रेस के कार्यकाल में भय और आतंक के माहौल में रह रही थी,उनके द्वारा झूठे मुकद्दमों को जनता अब भी नहीं भूली।
जनता के अपार जनसमूह को देखते हुए गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा में दुबारा भाजपा की सरकार आ रही है,इसलिए पलवल की जनता भी भाजपा को ही चुनेगी।
इसके अलावा उत्तरप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि अकेले गौरव गौतम नहीं,भाजपा के सारे कार्यकर्ता औऱ समर्थक मिलकर चुनाव लड़ रह रहे हैं।उन्होंने कहा कि गौरव गौतम एक साफ छवि के ईमानदार अच्छे युवा नेता हैं।
इस अवसर पर राजेंद्र बैंसला,पंकज विरमानी,वीरपाल दीक्षित,पार्षद मोहित गोयल,पार्षद कर्मवीर दलाल,पार्षद भक्ति शर्मा,सुरेंद्र सिंगला,मेघश्याम शर्मा,भगवत सिंगला,बजरंगदल के सुरेंद्र के अलावा सैंकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।