• महिला अस्पताल में ही अब होगा गर्भवतियों का अल्ट्रासाउंड जांच।
महराजगंज 07/09/2024
महराजगंज : जिला मुख्यालय स्थित,महिला अस्पताल में ही अब गर्भवती महिलाओं को, अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मिल सकेगी।इसके लिए उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज या अन्य किसी दूसरे जगह जा कर भटकना नहीं पड़ेगा।अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा महराजगंज जिला महिला अस्पताल में शुरू हो गई है। ओपीडी में गर्भवती महिलाएं स्त्री – प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेकर महिला अस्पताल में ही अब अल्ट्रासाउंड जांच करा सकेंगी।उक्त बातें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं जिले के सांसद श्री पंकज चौधरी ने,शनिवार को अल्ट्रासाउंड जांच कक्ष एवं ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन एंबुलेंस का शुभारंभ करते हुए,बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा।
श्री पंकज चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम जनमानस को निःशुल्क चिकित्सा एवं शिक्षा देने तथा हर स्तर पर विकास करने का कार्य कर रही है।गरीबों को गंभीर बीमारी में निःशुल्क चिकित्सा के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना संचालित की है।
हर वर्ष लाखों गरीब नामचीन हॉस्पिटलों में पांच लाख रुपए तक का इलाज करा कर स्वस्थ हो रहे हैं।
जिला अस्पताल की ही तरह स्वास्थ्य केंद्रों पर भी हाईटेक पैथोलॉजी संचालित करने के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है।लेकिन अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को जनता के सेहत से कोई सरोकार नहीं था।जिला अस्पताल को ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन एंबुलेंस की सुविधा होने से,रक्तदान शिविर आयोजित करने तथा ब्लड कलेक्शन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल,पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी,सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया,पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, एडीएम डॉ.पंकज कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ. दिलीप सिंह, सीएमएस डॉ.अर्जुन प्रसाद भार्गव, डॉ.ज्योत्सना ओझा, डॉ.अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।