रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
स्थान मुसाखेड़ी
जिला। बैतूल
ताप्ती नदी पर पार्क निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला*
वर्तमान में निर्माण कार्य शून्य स्तर पर
*आठनेर,* आठनेर जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुसाखेड़ी में ताप्ती नदी पर पार्क निर्माण के नाम पर लाखों रुपए की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि ग्राम शिवनपाट में पार्क निर्माण कार्य के लिए वर्क कोड 52243081 के तहत लगभग ₹9,56,906 की राशि गबन कर ली गई है। यह राशि जनपद पंचायत और जिला पंचायत के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी खजाने से निकाली गई है।
ग्रामीणों की चर्चा से जानकारी के अनुसार, दो वर्ष पहले पंचायत ने ताप्ती नदी पर पार्क निर्माण के नाम पर ₹4,78,000 का पहला फर्जी बिल जारी किया दूसरा फर्जी बिल ₹3,82,400 का भुगतान किया गया। इन भुगतान के बावजूद पार्क निर्माण कार्य का वर्तमान स्थिति शून्य स्तर पर है।
*प्रमुख बिंदु:*
1. *फर्जी बिल और भुगतान*:
– पहली फर्जी बिल (2 वर्ष पूर्व) ₹4,78,000 का
– दूसरी फर्जी बिल 1वर्ष पूर्व 7 अगस्त ₹3,82,400 का
2. *पार्क निर्माण की स्थिति*:
– निर्माण कार्य वर्तमान में शून्य स्तर पर है, जिसका कोई प्रगति नहीं हुआ है।
3. *संभावित जिम्मेदारियां*:
– पंचायत के सरपंच और सचिव की मिलीभगत से यह गबन संभव हुआ है।
इस भ्रष्टाचार के मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। जांच में दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए।
यदि उपयंत्री द्वारा निर्माण कार्य का मूल्यांकन किया गया है तो उपयंत्री एवम् पंचायत के सरपंच, सचिव ने गबन की गई राशि की वसूली और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की जानी चाहिए।