मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम – डॉ राणा
हाथरस सिकंदराराऊ एकअच्छे और श्रेष्ठ राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम रहती है ,बच्चों को जेसी शिक्षा दी जाएगी वैसा ही राष्ट्र का निर्माण होगा। आज कल बच्चे बहुत ही विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं। उनको एक अच्छे अनुशासन व संस्कार युक्त शिक्षा की आवश्यकता है और ये तब ही सम्भव है जब शिक्षक अपनी भूमिका निर्धारण करें उक्त बातें शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी डॉ राकेश सिंह राणा ने ममता फार्म हाउस में कहीं।
श्री राणा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सेवानिवृत अध्यापक, अध्यापिकाओं का अंग वस्त्र व फूलमाला पहनाकर व गीता की पुस्तक व स्मृति चिन्ह देकर सभी को सम्मानित किया कार्यक्रम के आयोजक देवेश सिसोदिया ने देश के द्वितीय राष्ट्रपति व शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों को सबके समक्ष रखते हुये कहा कि एक व्यक्ति ने शिक्षक से राष्ट्रपति तक का सफर पूरा करने में जो सफलता प्राप्त की वो सिर्फ आदर्श शिक्षक ही कर सकता है।
कार्यक्रम में भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान के बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध अध्यापक बनवारीलाल शर्मा ने की तथा संचालन आयोजक देवेश सिसोदिया ने किया।
कार्यक्रम में सुभाष शर्मा, संतोष चौहान, जिलाध्यक्ष विजयवीर सिंह, प्रवीण सोमानी, जयपाल सिंह चौहान, जहीरुद्दीन पीरजादा, संतोष पौरुष, वीरपाल यादव , अजय पुंढीर, विजय प्रताप, उदयवीर सिंह यादव, संजीव चौहान, विजय पुंढीर, रिंकू यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।