शासकीय महाविद्यालय आलमपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस
👇👇 भारत में पांच सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वह एक महान शिक्षक और भारत के राष्ट्रपति थे। इस दिन को शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। भारत में स्कूल व कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
वहीं आज शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरु शिष्य परंपरा को जीवंत रूप देने का प्रयास शासकीय महाविद्यालय आलमपुर द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. अब्दुल ईशाक जी द्वारा सभी छात्रों के द्वारा शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया। महाविद्यालय के मुखिया आदरणीय प्राचार्य ने अपने विचार व्यक्त किये उन्होंने गुरु की महिमा को समझाते हुए गुरु को अपने जीवन में धारण करने की बात कही डॉ.भगवान सिंह निरंजन जी ने कहा कि गुरु छात्र के जीवन में एक मार्गदर्शक के रूप में होता है जब-जब कठिनाइयां आती है गुरु मार्ग प्रशस्त करता है। कार्यक्रम में डॉ. मंदाकिनी शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ आदित्य दीबोलिया,डॉ शिवेंद्रमणि शुक्ला , डॉ नीरज यादव , अनूप उदेनिया, संजय नायक , अजय शर्मा, अनिल चौधरी, बलवीर सिंह, अमित कौरव, अजय कुशवाह, प्रथम जैन, जीपी कुशवाह , लाखन कौरव, आनंद चौधरी, मनोज गुप्ता ,ऋषि त्रिवेदी एव समस्त स्टाफ उपस्तित रहे ।