Advertisement

हरियाणा-महेन्द्रगढ़ हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 में जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ का फोकस मत प्रतिशत बढ़ाने पर रहेगा – एडीसी

पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा महेन्द्रगढ़ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 में जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ का फोकस मत प्रतिशत बढ़ाने पर भी रहेगा। जिला के नागरिकों को स्वीप एक्टिविटी चलाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसी संबंध में कार्ययोजना बनाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप एक्टिविटी की नोडल अधिकारी वैशाली सिंह (आईएएस) ने आज अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई।
एडीसी ने बताया कि कुछ माह पहले हुए लोकसभा आम चुनाव में जिला महेंद्रगढ़ का वोट प्रतिशत 66.42 प्रतिशत रहा था। इस बार विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें।
उन्होंने बताया कि इसके लिए अलग-अलग विभागों द्वारा अलग-अलग तरह की एक्टिविटी चलाई जाएंगी। चार सप्ताह के इस सघन अभियान में हर घर तक वोट डालने का संदेश पहुंचाने का प्रयास रहेगा।
एडीसी ने बताया कि जिला प्रशासन विभिन्न मीडिया माध्यमों से लोगों तक यह संदेश पहुंचाएगा। इसके लिए जिला के हर खंड में फ्लेक्स, वॉल पेंटिंग, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जन-जन को संदेश दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्कूलों में वोटर वीक के तहत बच्चों को प्रार्थना के दौरान अपने मां-बाप को वोट डालने के लिए प्रेरित करने को कहा जाएगा। इस दौरान पेंटिंग, स्लोगन, पोस्टर तथा रंगोली आदि एक्टिविटी के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके अलावा कालेज के विद्यार्थी विभिन्न नाटक व अन्य गतिविधियों के जरिए लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास तथा पंचायत विभाग की ओर से सभी गांवों में लोगों को वोट डालने की शपथ भी दिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि खेल विभाग के माध्यम से इस दौरान विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता भी करवाई जाएंगी ताकि अधिक से अधिक युवाओं को वोट करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

एडीसी  वैशाली सिंह अधिकारीयो के साथ बैठक करती हुई

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!