बीकानेर : WE ARE FOUNDATION के फाउंडर डायरेक्टर चेयरमैन अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार और मंजूषा जी भास्कर को – डायरेक्टर के नेतृत्व में राजकीय सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया।
बीकानेर : WE ARE FOUNDATION के फाउंडर डायरेक्टर चेयरमैन अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार और मंजूषा जी भास्कर को - डायरेक्टर के नेतृत्व में राजकीय सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया।
• WE ARE FOUNDATION के फाउंडर डायरेक्टर चेयरमैन अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार और मंजूषा जी भास्कर को – डायरेक्टर के नेतृत्व में राजकीय सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया।
बीकानेर : अर्चना सक्सेना ने कहा कि वैसे तो हर दिन शिक्षक का मान सम्मान करना चाहिए क्योंकि शिक्षक हमारे आचार विचार और व्यवहार और चरित्र के साथ-साथ हमारे भविष्य का निर्माण करते हैं इसलिए हर दिन शिक्षक दिवस है और शिक्षक हमारे जीवन का एकमहत्वपूर्ण हिस्सा है।
इसी अवसर पर We Are Foundation की फाउंडर अर्चना सक्सेना ने स्कूल के प्रधानाचार्य उर्वशी शर्मा, Co – डायरेक्टर ने श्री अमरदीप गोदारा ,कैलाश चौधरी, Co- फाउंडर विजय मुंगिया ने चारू चेजारा को स्मृति चिन्ह माला दुप्पटे पहना कर सम्मानित किया गया बाकी सभी स्टाफ को भी माला दुप्पटे पहना कर संस्था से वर्किंग चैयरमैन प्रवीण गुप्ता और गुलाब जी सोनी ने सम्मनित किया और साथ ही We Are Foundation की नि:शुल्क व निस्वार्थ सेवा भाव से लगातार कार्य करने वालो को भी इसी मंच पर सम्मानित किया गया जिनके नाम इस प्रकार है, विजय मुंगिया ,मंजुषा भास्कर, प्रवीण गुप्ता, Adv. वीना खुरदरा, ज्ञाना कच्छावा अंजू भाटी अल्का पारीक, प्रियंका सेन, भूमि शर्मा, चित्रा स्वामी , खुशबू स्वामी ,लक्ष्मण सुथार, अंकित सोनी , मोनिका सिंह,प्रतिभा , कौशल्या अरोड़ा,मंजू जैन , राखी रावत, शिवानी जोशी, चंचल सेन गीता रामचंदानी, मोनिका शर्मा,सरस्वती भार्गव इन सभी को We Are Foundation से सम्मानित किया गयाइस कार्यकर्म में मुख्य अतिथि की भूमिका में चर्चित नाम Dr. पुष्पा शर्मा रही जो को बीकानेर की जानी मानी हस्ती है ,इनके द्वारा कार्यकर्म में फाउंडर अर्चना सक्सेना को सम्मानित किया गया l दूसरी अतिथि के तौर पर यामिनी सोनी टीवी शो, बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में मॉडल और कलाकार मिस मारवाड़ का पुरस्कार, मिस एलिट राजस्थान,मिस कोउ ट्री राजस्थान ,मिस गणगौर बीकानेर कई अंतरराष्ट्रीय शो और कंपनियों के लिए रनवे मॉडल रही वह भी मुख्य अतिथि की भूमिका में रही सभी अतिथि का माला दुपट्टे स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मान किया गया साथ ही राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में We Are Foundation की पूरी टीम का माला पहनाकर आभार व्यक्त किया गया।