*नगवा ब्लॉक में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आधा दर्जन लोग झुलसे*
*सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवां में किया भर्ती*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र नगवा ब्लॉक में चमक गरज के साथ तेज बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं सहित चार लोग झुलसे।
जानकारी के अनुसार नगवा ब्लॉक के सूअर सोत में किसन उम्र 10 वर्ष राहु उम्र 12 वर्ष पुत्रगण शिवकुमार घर से दूर घरेलू कार्य कर रहे थे की चमक गरज के साथ तेज बारिश शुरु हो गई बचने के लिए घर की तरफ जा रहे थे की अचानक आकाशीय बिजली की चपेट मे आकर झुलस गए।
झुपरी देवी पति मोलाई उम्र 60 निवासी पिपरी भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई ।
पटोला पति बिहारी उम्र 35 वर्ष निवासी पड़ री अपने मिर्च के खेत में निराई गुड़ाई कर रही थी बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गई है सभी लोगो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवां में चल रहा है।
आप को बता दें कि हर वर्ष आकाशीय बिजली की वजह से नगवा ब्लॉक में कई लोगों की असमय ही काल के गाल में समा जाते है जिससे क्षेत्र में बारिश के समय लोगो में बिजली गिरने का भय बना रहता है।