पलवल में भाजपा विधायक की टिकट काटकर युवा नेता गौरव गौतम को मिली टिकट
पलवल-05 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
हरियाणा में भाजपा द्वारा बुधवार रात्रि को 67 उमीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है,जिसमें पलवल विधानसभा की सीट मौजदा विधायक दीपक मंगला की टिकट काटकर युवा नेता गौरव गौतम को दी है।
गौरव गौतम ब्राम्हण समाज से है।जब गौरव गौतम की टिकट की घोषणा हुई तब वह दिल्ली में मौजूद थे।गौरव गौतम ने जब गुरुवार सुबह पलवल में प्रवेश किया तो युवा काफिले ने ढोल बजे के साथ जोरदार स्वागत किया।काफिले के साथ ही सबसे पहले गौरव गौतम ने पलवल के ऐतिहासिक पंचवटी मंदिर में जाकर माथा टेका और संतों से जीत का आशीर्वाद माँगा।इस अवसर पर उनके साथ सैंकड़ो युवाओं के साथ भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।