शिक्षा दिवस पर राजकीय महाविद्यालय पलवल में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पलवल-05 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
राजकीय महाविद्यालय पलवल में कार्यवाहक प्राचार्य श्री अनिल के निर्देशानुसार ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें राजकीय कन्या महाविद्यालय, मंडकोला के प्राचार्य श्री विनोद कुमार जी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय पलवल के कार्यवाहक प्राचार्य श्री अनिल ने महाविद्यालय में आए सभी नए विद्यार्थियों का स्वागत किया व शिक्षक दिवस की बधाई दी। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों का महाविद्यालय की एनुअल प्रोग्रेस रिपोर्ट से अवगत कराया। इस अवसर पर मंच का संचालन श्रीमती शोभा ने किया। महाविद्यालय में एन सी सी गर्ल्स विंग,एन एस एस,वाई आर एस,लीगल लिटरेसी सेल,इलेक्टोरल क्लब,रोड सेफ्टी क्लब,वीमेन सेल,प्लेसमेंट सेल,योगा क्लब,लाइब्रेरी फ़ीचर,स्पोर्ट्स,लिटरेसी एसोसिएशन,कल्चरल एक्टिविटी प्रोग्राम,एन्टी सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी,एन्टी रैगिंग कमेटी, एस सी/ओबीसी स्कॉलरशिप,फ्री बस पास सर्विस,कम्प्लेंट/अन्य सभी कॅमेटियों के इन्चार्जो ने सभी विद्यार्थियों को अपना परिचय व कमेटी की प्रोग्रेस रिपोर्ट वा बेनिफिट की जानकारी दी ताकि विद्यार्थियों का व्यक्तिगत व सामाजिक विकास हो सके।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार ने सर्वप्रथम सभी स्टाफ सदस्यों व सभी विद्यार्थियों को शिक्षा दिवस वा ओरिएंटेशन प्रोग्राम की बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को भविष्य में सफल होने के गुणों से अवगत कराया। इस कार्यक्रम के अंतिम चरण में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई। इस अवसर पर श्री तरूण सैनी, श्रीमती बंदना भारद्वाज, डा0 अनीता मिश्रा, श्रीमती पिंकी, श्रीमती निशा रानी, श्रीमती सरिता देवी, श्री शेर सिंह, श्री राजू, डा0 योगेश कुमार, डा0 ओम प्रकाश, डा0 संजीव कुमार, डा0 प्रखर, श्रीमती शोभा, श्रीमती सोनी व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।