हरियाणा योगासन नर्सरी व महर्षि पतंजलि योग संस्थान पलवल की कुमारी विधि ने गोल्ड मेडल जीतकर प्राप्त किया प्रथम स्थान
पलवल-05 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
हरियाणा जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन पलवल के योगाचार्य गुरमेश सिंह ने बताया कि 1 सितंबर से तीन सितंबर तक हाल ही में अस्मिता खेलो इंडिया योगासन वूमेंस लीग नॉर्थ जोन दिल्ली पब्लिक स्कूल गोरखपुर यूपी के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें हरियाणा योगासन नर्सरी व महर्षि पतंजलि योग संस्थान पलवल की कुमारी विधि ने प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल जीतकर पलवल हरियाणा का नाम रोशन किया। कुमारी विधि विवेकानंद पब्लिक स्कूल पलवल की दसवीं की छात्रा है ने बताया कि इस असीम उपलब्धि के लिए अपने योग गुरु योगाचार्य गुरमेश सिंह कुमारी राजबाला योगा कोच तथा अपने दादा पंडित धर्मवीर को श्रेय देती हूं । इसी तरह कुमारी विधि ने जिला राज्य व नेशनल लेवल पर मेडल जीत कीर्तिमान स्थापित किया तथा इसी तरह चौथी हरियाणा राज्य योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है कुमारी विधि ने 39वीं राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता 2023 में भी प्रथम स्थान प्राप्त करके चैंपियन ऑफ द चैंपियन का भी अवार्ड जीत कर हरियाणा का नाम रोशन किया है
तीसरी सब जूनियर व जूनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 में आयोजित महाराष्ट्र के शहर संगेमनर में दूसरा स्थान पर प्राप्त करके सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इस अद्भुत जीत पर पलवल पहुंचने पर अखिल पिलानी अतिरिक्त उपायुक्त पलवल व नरेश कुमार डीएसपी पलवल हेड क्वार्टर ने अपने हेड क्वार्टर ऑफिस में मेडल सर्टिफिकेट देकर इस राष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ी को सम्मानित किया तथा इस असीम प्रचंड उपलब्धि पर खुश होकर पंडित दशरथ शर्मा थानेदार प्राइवेट स्कूल संगठन के अध्यक्ष सतवीर पटेल, चंद्रपाल माहोर ,सतीश कोशिश, रवि दत्त शर्मा, राजेंद्र सिंह राणा , कुमारी राजबाला योगा कोच, लक्ष्मण सिंह योगा कोच, योग गुरु प्रताप सिंह डागर, पंडित धर्मवीर फौजी डॉ राम जीत ने अभिनंदन के साथ बधाइयां शुभकामनाएं दी।