CHC किशनपुर में स्वास्थ्य कर्मी की बढी मनमानी मरीजों की बढी परेशानी
सुपौल से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार राउत
सुपौल जिले के किशनपुर में एक ओर सरकार जहां आमजनो को सुविधा प्रदान करने के लिए करोङो रूपए खर्च कर सीएचसी भवन का निर्माण कर प्रतिमाह लाखो रूपए साफ सफाई, मरीजो के खाना के साथ साथ दवाई एवं कर्मी के उपर खर्च कर रही है तो दुसरी ओर अस्पताल मे मरीजो के उपचार के साथ साथ अन्य प्रकार कि सुविधाए उपलब्ध कराने का जिम्मा जिन अधिकारी के उपर है उन्होने ही अपने निजी स्वार्थ के लिए सरकार के योजना के नाम पर प्रतिमाह विभिन्न सुविधा के नाम लाखो रूपए का हेराफेरी कर रहा है। इस मामले को लेकर राजद प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश कुमार उर्फ मंगल यादव ने डीएम, सीएस,एसडीओ व बीडीओ को आवेदन देकर सीएचसी प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई का गुहार लगाया है।
दिए आवेदन कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार द्वारा दिए जाने वाली साप्ताहिक भोजन में अभी तक नहीं चिकित्सा प्रभारी या संवेदक के द्वारा मीनू चार्ट लगाया गया है नहीं पौष्टिक भोजन दिया जाता है जो की चिकित्सा प्रभारी द्वारा बनाया गया स्वास्थ्य ग्रुप के फोटो से साफ प्रतीत होता है। संवेदक के द्वारा प्रति माह फर्जी बिल बनाकर बङे पैमाने पर सरकारी राशि का गवन एवं हेरा फेरी किया जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई का बहुत ही दयनीय व्यवस्था है।
जिस वजह से मरीजों को बीमारी का खतरा बना रहता है सिर्फ सुबह के समय ही किसी तरह एक बार झाड़ू लगा दिया जाता है उसके बाद कोई देखने वाला नहीं होता है। जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बराबर बदबू आती रहती है तथा प्रांगण के इर्द-गिर्द मे गंदा लगा रहता है। सप्ताह में एक बार वेड का चादर बिछाया जाता है।
इस चादर को लगातार एक सप्ताह तक बिछाते रहता है। जैसे चिकित्सक द्वारा गरीब लाचार मरीज को सरकारी पूर्जा पर अधिकांश बाहर से जांच एवं दवा लिखा जाता है। तथा कनेक्टेड जांच घर से जांच करवाने के लिए प्रेरित करता है। मोटी राशि उगाही करता है। चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मियों को वेतन काटने का डर दिखाकर अपने निजी नर्सिंग होम सुपौल में मरीजों को भेजने के लिए बात करते हैं जिसका उदाहरण बीते 8 अगस्त को 6:30 बजे से 8:00 बजे के बीच एक महिला मरीज को अन्यत्र रेफर के लिए लिखने के बजाय अपने निजी गाड़ी से सुपौल मरीज को मैक्स हॉस्पिटल सुपौल में भर्ती करवाया गया तथा मोटी रकम की वसूली की गई।
जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज से पता चल सकता है। जिसका पंजीयन संख्या 15 8 17 तथा ओपीडी संख्या 17542 मरीज को दूसरे चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा विचोलियां से मिली भगत करके गरीब लाचार बेसहारा मैरिज से ठगने का काम किया जाता है तथा आए दिन किशनपुर बाजार में बड़े पैमाने पर क्लिनिक तथा जांच घर में बिना विशेषज्ञ का जांच होता है। जिसे समय रहते अगर नहीं रोका गया तो स्थिति और भयावह तथा मरीजों का जान से खिलवाड़ हो सकता है। अध्यक्ष श्री यादव ने उपयुक्त बिंदुओं पर कार्यवाही करने की सभी अधिकारी मांग किया है।