ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर, भरतपुर
पूर्व डीएफओ लाल सिंह ने वन्यजीव दिवस पर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का अवलोकन किया
भरतपुर, राष्ट्रीय वन्यजीव दिवस 4 सितंबर 2024 को पूर्व डीएफओ एवं एनवायरमेंटलिस्ट लाल सिंह ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का अवलोकन किया । डाकन मोरी से पांचना से आए पानी को केवलादेव पार्क में घुसने की जगह पॉइंट नंबर 1 पर जाकर पानी की आबक को देखा एवं संतोष प्रकट किया कि इस बार घाना में पानी प्रचुर मात्रा में आ गया है और इसकी वजह से घना का पर्यटन का सीजन अच्छा रहेगा । अभी इस समय घना में पेंटेड स्टॉक कोरमोरेंट इंडियन सेग ग्रे हैरान ने अपनी अपनी कालोनियां बना रखी है । पार्क में पक्षियों का कलर अच्छा लगा ।