प्रतापगढ/बेल्हा
(पत्रकार दीपांशु तिवारी
पत्रकारों की समस्या और पत्रकार भवन के निर्माण के लिए प्रेस क्लब प्रतापगढ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ। पत्रकारों की समस्या और पत्रकार भवन के निर्माण हेतु जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रतापगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष आदित्य मिश्र की अगुवाई में ज्ञापन दिया गया जिलाधिकारी ने क्लब के लिए जमीन की व्यवस्था कराने हेतु आश्वासन दिया अध्यक्ष द्वारा विकल्प के रूप में जमीन बताई गई है उस जिलाधिकारी ने कहा कि मैं इस पर गंभीरता से विचार करके जमीन आवंटित करवाता हूं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भी कहा गया कि पत्रकारों के साथ किसी प्रकार की बत्तमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने समस्त थानों के इंचार्ज को पत्रकारों को सूचना संकलन और सम्मान देने में किसी प्रकार की कमी नहीं की जाए इस तरह का पत्र भेजने के लिए संबंधित को निर्देशित किया है ।
इस दौरान प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष आदित्य मिश्र ने कहाँ ज़मीन मिलते ही पत्रकार भवन निर्माण कराया जायेगा और ज्ञापन देने के दौरान उपस्थित सभी सम्मानित पत्रकार साथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।