रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी, रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) यमुनापार के दलितों के ज्यादातर प्रकरण जमीन हड़पने के ही क्यों ?
दलितों में आवंटित आवासीय और कृषि कार्य के पट्टे को क्यो हड़पते है उच्च वर्ग के लोग।(प्रयागराज) पट्टाधारक मिठाई लाल पुत्र स्व. भघोलन, मंगला पुत्र मेही, प्रेमचंद्र पुत्र स्व. हुबलाल, मुन्ना लाल, सुरेन्द्र कुमार पुत्रगण स्व.रामकृपाल, मुंशीलाल पुत्र समय लाल अनुसूचित जाति के भूमिहीन खेतिहर मजदूर हैं। जिनके पक्ष में चालीस साल पहले आराजी नंबर 252 स्थित मौजा सोधिया, परगना अरैल, तहसील करछना, थाना कौधियारा, जिला प्रयागराज के पक्ष में भूमि प्रबन्ध समिति द्वारा प्रस्ताव पारित करके दलित आबादी के नाम से जो जमीन सुरक्षित की गई थी उक्त पट्टा धारक के पक्ष में लगभग एक-एक बिस्वा का आवासीय पट्टा किया गया था। पट्टे के समय से ही पट्टा धारक उक्त पट्टे वाली जमीन को आजा – बाबा के समय से ही मकान व हौदा, चरनी, खूंटा गाड़कर पशुपालन आदि कायम करके हुए काबिल दाखिल रहते रहे चले आ रहे हैं तथा पट्टा धारकों के घर को भी इसी जमीन से आने जाने का एकमात्र रास्ता भी कायम है। बरसात के समय में इस पट्टे वाली जमीन से बरसात का पानी की निकासी भी होती है। गांव के पड़ोस के ही उच्च वर्ग के मुल्जिमान जो धनबल से मजबूत है और लाइसेंसी बंदूक धारक भी हैं और अपने दबंगई और गुंडई तथा धनबल से पट्टा धारकों की दलित आबादी में कायम रास्ता व सेहन की जमीन को कब्जा करने की नियत से लगे हुए हैं जिसके बाबत मुल्जिमान विगत दिनांक 22.7.2024 को समय लगभग 10:00 बजे एकराय होकर साथ में तीन चार अज्ञात व्यक्तियों को लेकर लाठी डंडों व असलहा/बन्दूक हाथ में लहराते हुए पट्टा धारको की बस्ती में घुस आए और पट्टा धारकों की जमीन को कब्जा करने की नियत से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने लगे, विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी भी दिए और बोले कि हम लोग जबरिया निर्माण करेंगे जो बोलेगा उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा। विगत दिनांक 23.7.2024 को उपरोक्त मुल्जिमान सुबह लगभग 10:00 बजे पुनः मौके पर पट्टा धारकों की बस्ती में घुसकर उपरोक्त पट्टे वाली जमीन पर बुनियाद खोदने लगे और निर्माण सामग्री भी गिराने लगे इसके बाबत प्रार्थीगण उसी दिन श्रीमान उप जिलाधिकारी व तहसीलदार करछना को प्रार्थना पत्र देकर 112 नंबर की पुलिस को डायल कर सूचित किया। मौके पर 112 नंबर की पुलिस पहुंचकर काम को रुकवा तो दिया लेकिन दिनांक 26. 7.2024 को उपरोक्त मुल्जिमान धमकी दिए की हम लोग जबरदस्ती जमीन कब्जा करके नव निर्माण करेंगे, अगर कोई भी चमार विरोध करेगा तो उसे जान से मारकर खत्म कर दिया जाएगा उक्त वाकया की सूचना थानाध्यक्ष कौंधियारा को भी दिया किन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही मुल्जिमानो के विरुद्ध नहीं की गई। मुल्जिमान दबंग और धनबल से मजबूत सवर्ण जाति से है पट्टा धारक अनुसूचित जाति के दीनहीन समझकर उत्पीड़न करने की नियति से उक्त आबादी की जमीन आधी हड़प लिए है। पट्टा धारक भयभीत हैं, जान माल असुरक्षित है और भविष्य में कोई भी संज्ञेय घटना घट सकती है। न्याय की उम्मीद लगाकर पट्टा धारक पुलिस आयुक्त प्रयागराज के समक्ष उपस्थित होकर अपनी बात रखेंगे।