ऑटो टेक सिरमेक्स टेक्निकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मित्रोल में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर
पलवल-04 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
गांव मित्रोल स्थित ऑटोटेक सिरमेक्स टेक्निकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद के एसएमओ डॉ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम में शामिल डॉ सफीक अहमद, डेंटल सर्जन डॉक्टर दुष्यंत भाटी व फार्मेसी ऑफिसर जितेंद्र द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।एसएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि शिविर में हीमोग्क्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, की जांच की गई तथा दवाइयां भी वितरित की गई।
डेंटल सर्जन डॉक्टर दुष्यंत भाटी द्वारा मुख, मसूड़े और दातों की भी जांच की गई। शिविर में सीएमओ डॉ प्रवीण ने कर्मचारियों को संतुलित भोजन ग्रहण करने, फास्ट फूड व जंक फूड न खाने, धूम्रपान, तंबाकू व शराब का सेवन न करने की सलाह दी। इस अवसर पर जनरल मैनेजर नंद पोडियन, मैनेजर गौरव कुमार, कौशल गौतम व नरेश कुमार,असिस्टेंट मैनेजर सुभाष तिवारी व कुमुद गुप्ता, उमेश, कृष्ण, फार्मेसी ऑफिसर जितेंद्र, परिवार कल्याण विस्तारक शिक्षक कपिल देव, अकाउंटेंट मनोज तेवतिया, चरण सिंह, पूजा व अनिल मुख्य रूप से मौजूद रहे।