जेल में कैदियों के मनोरंजन के लिये दिये चार एल ई डी टीवी
पलवल-04 सितंबर कृष्ण कुमार छाबड़ा
रोटरी क्लब फरीदाबाद हैप्पीनेस द्वारा पलवल जेल में चार एल ई डी टीवी कैदियों के मनोरंजन के लिए दिए गए। इस प्रोजेक्ट की अध्यक्षता क्लब की प्रधान मेघा बिंदल ने की और उन्होंने कहा समय-समय पर हम कैदियों के लिए जरूरत की चीज देते रहेंगे और यह भी कहा की जो कैदी यहां पर हैं वह अपने घर जाकर अपनी नई जिंदगी अच्छे से शुरू करें।
क्लब द्वारा सभी कैदियों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस श्री संजय सिंह जी, डीएसपी जेल नरेश गोयल जी, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 से डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन सचिन जैन, क्लब मेंटोर डॉ.अंजलि जैन, शाइन ज्वेल्स से रो. गौरव बिंदल, क्लब सचिव मनीता मैनी, कोषाध्यक्ष दीपा शर्मा, चार्टर प्रेजिडेंट आर जे भावना शर्मा, डा लीना रलहान कश्यप, मिनी अग्रवाल, लतेश शर्मा,पूजा गुप्ता, ऋचा भनोट व विमल कपूर, और प्रणय रॉय विशेष रूप से माजूद रहे।