• बलिया में छेड़खानी की पीडिता ने पुल से लगाई छलांग, सुलह करने का बनाया जा रहा दबाव।
बलिया के नरही थाना क्षेत्र से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के दूसरे दिन पीडिता ने मंगलवार को एक पुल से नदी में छलांग लगा लिया। हालांकि पीड़ीता को कुछ युवकों द्वारा नदी से निकाल कर बचा लिया गया। आरोप है कि युवती सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी आ रही है।
जानकारी के अनुसार नरहीं थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की ने सोमवार को पुलिस को छेड़खानी तथा मारपीट की तहरीर दिया था। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पीडिता ने तहरीर में लिखा है कि एक सितम्बर को करीब नौ बजे मैं शौच के लिए घर से बाहर गयी थी। वहां पर पहले से ही चार लोग झाड़ के पीछे बगीचे में बैठे हुए थे।मैं उनको नहीं देख पायी।जिनमें एक नामजद तथा तीन का नाम मुझे नहीं मालूम है। ये लोग आकरके मेरे साथ जोर जबरदस्ती तथा छेड़खानी करने लगे।जब मैं शोर मचायी।उसी समय उसी रास्ते से मेरी बहन मम्मी को खाना देकर वापस आ रही थी। मेरी आवाज सुनकर वह मेरे पास आकर मुझे बचाने लगी। तब विचारों मिलकर मुझे मारने पीटने लगे और वहां से भाग गए। मुकदमा पंजीकृत होने के अगले दिन मंगलवार को पीडिता ने नरही-बैरिया मार्ग पर स्थित मगई नदी के पुल से मंगलवार को नदी में छलांग लगा दिया। हालांकि कुछ युवकों द्वारा पीडिता को नदी से निकाल कर बचा लिया गया।
Leave a Reply