Advertisement

सूरत : रेलवे टिकट कालाबाजारी और अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात सत्यार्थ न्यूज़

सूरत : रेलवे टिकट कालाबाजारी और अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

युपी. बिहार के लिए ट्रेनों की संख्या और कोच बढ़ाने ए‍वं यात्रियों की सुरक्षा की मांग

सूरत: सूरत रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस ने लंबी दूरी की ट्रेनों में टिकटों की कालाबाजारी और यात्रियों को हो रही परेशानी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर टिकट कालाबाजारी रोकने, ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष धनसुख राजपूत ने कहा कि दीपावली, छठ पूजा और अन्य त्योहारों के दौरान अपने गृह नगर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टिकटों की कालाबाजारी के कारण आम जनता को मजबूरी में मनमाने दाम चुकाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमने पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर को ज्ञापन देकर साप्ताहिक ट्रेनों को नियमित करने और अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की मांग की है।”

सूरत शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं एवं पूर्व शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष हरीश सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि सूरत और उधना रेलवे स्टेशन पर टिकट दलाल और ऑपरेटर मिलकर कालाबाजारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी लोगों को टिकट नहीं मिल पाते, जबकि दलाल चार से पांच गुना अधिक दाम लेकर तुरंत कन्फर्म टिकट दिला देते हैं।” उन्होंने यूपी और बिहार जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की मांग की। रेलवे स्टेशन तथा ट्रेनों के अंदर यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

शहर जिला कांग्रेस प्रवक्ता कल्पेश बारोट ने कहा कि सूरत में देश भर से लोग रहते हैं और त्योहारी सीजन में अपने घर जाने के लिए ट्रेनों की बुकिंग पहले से ही शुरू हो जाती है। फिर भी लोगों को सीटें नहीं मिल पाती हैं, जबकि भ्रष्टाचारियों को आसानी से टिकट मिल जाते हैं।

सूरत कांग्रेस ने टिकट कालाबाजारी, ट्रेनों की कमी और यात्रियों की सुरक्षा के मुद्दे पर पश्चिम रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन किया है। कांग्रेस ने मांग की है कि टिकट कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए, ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए और यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!