जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्क्रीनिंग कमेटी की गठित
पलवल-02 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के शस्त्र लाइसैंस धारकों के हथियार जमा करवाने के संबंध में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्क्रीनिंग कमेटी में पलवल के जिलाधीश चेयरमैन, पुलिस अधीक्षक मैंबर, नगराधीश मैंबर और डीएसपी हैडक्र्वाटर मैंबर सचिव रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आम विधानसभा चुनाव-2024 के सुचारु और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए, आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान हथियार रखने के लिए प्राप्त अनुरोधों पर विचार करने और निर्णय लेने के लिए यह स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है।