न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
टैक्सी ड्राइवर को कार बालों ने जमकर पीटा
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना घोसीपुरा वार्ड क्रमांक 29 का रहने वाला सुनील ओझा एक टैक्सी ड्राइवर हे जो की सवारी लेकर श्रीराम कॉलोनी जा रहा था तो श्री राम कॉलोनी में डीपी चौराहा पर टैक्सी के पीछे आ रही थी एक कार होरन बजाय नहीं सुनाई दिया होगा तो कार वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और इतना मारा कि उसके कपड़े फाड़ दिए और जो टैक्सी ड्राइवर के पास₹2900 थे वह निकाल लिए और जान से मारने की धमकी भी दी गई और अश्लील गलियों के साथ कार वाले बोले हमारा नाम चलता है श्रीराम कॉलोनी में जहां जाना है वहां चला जा हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता सुनील ओ जाने कोतवाली जाकर पुलिस वालों को मारपीट के मामले में जानकारी दी और रिपोर्ट भी दर्ज की
न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका नामदेव से संपर्क करें 8358 9440 72


















Leave a Reply