Advertisement

टैक्सी ड्राइवर को कार बालों ने जमकर पीटा

न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना

टैक्सी ड्राइवर को कार बालों ने जमकर पीटा

खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से

गुना घोसीपुरा वार्ड क्रमांक 29 का रहने वाला सुनील ओझा एक टैक्सी ड्राइवर हे जो की सवारी लेकर श्रीराम कॉलोनी जा रहा था तो श्री राम कॉलोनी में डीपी चौराहा पर टैक्सी के पीछे आ रही थी एक कार होरन बजाय नहीं सुनाई दिया होगा तो कार वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और इतना मारा कि उसके कपड़े फाड़ दिए और जो टैक्सी ड्राइवर के पास₹2900 थे वह निकाल लिए और जान से मारने की धमकी भी दी गई और अश्लील गलियों के साथ कार वाले बोले हमारा नाम चलता है श्रीराम कॉलोनी में जहां जाना है वहां चला जा हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता सुनील ओ जाने कोतवाली जाकर पुलिस वालों को मारपीट के मामले में जानकारी दी और रिपोर्ट भी दर्ज की

न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका नामदेव से संपर्क करें 8358 9440 72

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!