सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
गांव दुलचासर के राजकीय प्राथमिक प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि डॉक्टर जोशी संयुक्त निदेशक बीकानेर रहे नोडल अधिकारी डॉक्टर उत्तम भाटी चिकित्सालय डॉक्टर सुभाष घारू गौ सेवा संघ के जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम महिया दुलचासर आदि ने संबोधित किया। दुलचासर माहेश्वरी समाज के रामरतन सुशील कुमार पूनम चंद धर्मचंद पुरखचंद रामकुमार कैलाश कुमार भंवरलाल सुंदरलाल सत्यनारायण माहेश्वरी समाज दुलचासर ने चिकित्सालय को कंप्यूटर प्रिंटर भेंट किया। मां करणी गौशाला के अध्यक्ष भंवरलाल देराजसर ने एयर कूलर भेंट किया। वीर तेजा गौशाला सूडसर के अध्यक्ष कोडाराम भादू ने ट्री गार्ड भेंट किया। सभी भामाशाहों का चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुभाष घारू संयुक्त निदेशक डॉक्टर जोशी के द्वारा सभी भामाशाहों का भामाशाह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया दुलचासर पशु चिकित्सा के सभी कर्मचारी रहे उपस्थित बड़ी संख्या में पशुपालक ग्रामवासी रहे मौजूद मंच का संचालन रामकिशन महिया ने किया। पशु चिकित्सालय दुलचासर के द्वारा सभी का आभार जताया