मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
काका के भतीजे.मुकेश गर्ग को श्रृध्दान्जलि दी आज श्री राधा-कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर राष्ट्रीय कवि संगम,
बृज कला केंद्र, साहित्य संगम की संयुक्त स्मृति सभा आशु कवि अनिल बौहरे के संयोजकत्व में आयोजित हुई।
पदमश्री काका के भतीजे.मुकेश गर्ग को श्रृध्दान्जलि दी आज श्री राधा-कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर राष्ट्रीय कवि संगम, बृज कला केंद्र, साहित्य संगम की संयुक्त स्मृति सभा आशु कवि अनिल बौहरे के संयोजकत्व में आयोजित हुई। डा जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी की अध्यक्षता में चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने संचालन करते हुऐ काका हाथरसी के परिवार की यह क्षति राष्ट्र के सांस्कृतिक साहित्यिक जगत की बडी क्षति हुई है। वक्ताओ ने डा मुकेश गर्ग को एक बडा साहित्यकार, संगीतकार बताया। रीतिकालीन शोध के लिए सदैव याद किया जावेगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय में चार दशक का अध्यापन, संगीत पत्रिका का सम्पादन, फिल्म निर्माण, नाटक मंचन विविध विधाओं में मुकेश गर्ग सिध्दहस्त रहे श्रृध्दान्जलि सभा में अमेरिका से बृज कला अकादमी की तरफ से उषा गुप्ता पूर्व प्रधानाचार्य तथा काका हाथरसी स्मारक समिति की ओर से मेरठ से संस्थापक/ अध्यक्ष डा आर के भटनागर पूर्व आयुक्त तथा विद्यासागर विकल, गोपाल चतुर्वैदी ने फोन पर श्रृध्दान्जलि प्रदान की आशु कवि अनिल बौहरे, श्यामबाबू चिन्तन ,दीपक रफी, रोशन लाल वर्मा, प्रदीप पंडित ने काव्य से श्रृध्दान्जलि अर्पित की। इस अवसर पर हरीशंकर वर्मा, वीना गुप्ता ऐडवोकेट, कपिल नरूला, बालकवि बिष्णु, गिर्राज सिंह गहलौत, संजय फौजी उपस्थित थे