सुसनेर नगर के समीप इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी के समीप ग्राम बढ़िया में श्री हनुमान मंदिर के परिसर में आयोजन चल रहा था जो साप्ताहिक भागवत कथा का शनिवार को समापन हुआ जिसमें लोगों के द्वारा भागवत कथा सुनने के लिए बहुत ही दूर दराज से लोग आए एवं भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही परम पूज्य गुरु श्री कैलाश जी पंचोली के द्वारा भागवत पुराण कथा का शनिवार को समापन के साथ महाप्रसादी एवं महा भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की गुरु श्री कैलाश जी पंचोली के द्वारा बताया गया की जीवन को सार्थक बनाने के लिए सेवा सद्भाव समर्पण दया मन में ही रहना चाहिए भलाई का कार्य करते रहना ही सबसे बड़ा धर्म है अन्यथा जीवन तो पशु पक्षी एवं भी अपना जीवन वियापन कर रहे हैं ।