रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान धार
हाईवे पर पड़ने वाली ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों से जनपद सीईओ जाकर चर्चा करें, व्यवस्था बनाएँ कि रोड पर गोवंश ना रहे , कलेक्टर प्रियंक मिश्रा
ग्रामीण विकास और सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकारियों की बैठक संपन्न
धार – सड़कों पर गोवंशों के विचरण पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जनपदों, सड़क निर्माण एजेंसियों और टोल संचालकों की बैठक में ये निर्देश दिए ज़िला पंचायत के सभागार में आयोजित बैठक में ज़िला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सविता झानिया सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे कलेक्टर श्री मिश्र ने निर्देश दिए कि टोल संचालक भी तैनात अमले को पाबंद करें, संबंधित पंचायत से टाय अप करें, सड़क निर्माण एजेंसी टोल के प्रेटोलिंग करने वाले व्यक्ति का एक वाट्सअप ग्रुप बनाया जाए,नज़दीक की गौशाला की मैपिंग कर लें
बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा दिए गए निर्देश
* सामुदायिक स्वच्छता परिसर में ताला लगा मिला तो संबंधित ग्राम पंचायत का सचिव का निलंबन होगा
* सांसद और विधायक निधि से क्रय किए गए टैंकर ग्राम पंचायत की परिसंपत्ति है इसका रजिस्ट्रर संधार किया जाए
* सभी लंबित शिकायतों की जाँच एक सप्ताह में हो जाए
* ज़िला और जनपद पंचायतों की बैठकें समय पर हों,इस मामले में लापरवाही करने वाले सदस्य सचिव को नोटिस दें
* जनपद की शिक्षा समिति के शिक्षकों की अनुपस्थिति संबंधित प्रतिवेदन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए
* निर्माण कार्यों के मद लागत समय सीमा का उल्लेख बोर्ड पर हो
* अधिकारी भ्रमण पर जाए तो शालाओं में मध्यान्ह भोजन को चेक करें
* प्रधानमंत्री पोषण शक्ति के तहत गैस से खाना बने यह सुनिश्चित करे
* सभी जॉच के मामले अगले सात दिन में निराकृत करे जो इस कार्य में रुचि नहीं लेता है उनका वित्तीय प्रभार ले लिया जाए
* प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम का कार्य गुणवत्त्ता पूर्ण रहे और प्राथमिकता से करें
* चाकलिया में सचिव द्वारा स्टॉपडैम निर्माण कार्य में लापरवाही करने पर निलंबित करें सीईओ जनपद, एई इस कार्य का सर्वे करें
* डीएमएफ के स्वीकृत कार्य के एएस जारी होने के बाद 15 दिन में कार्य प्रारंभ नहीं करने पर उसे निरस्त करें
* रोड़ सेफ्टी प्राथमिकता का विषय है, गौवंश हाईवे, और चौराहों पर न रहे
* गोवंश के लिए ग्राम पंचायतों में अस्थाई बाड़े की व्यवस्था की जाए इसके साथ ही गौवंश के सींगों पर रेडियम लगायें ताकि वे रात में रिफ्लेक्ट कर सके
* सीईओ जनपद पंचायत सड़क निर्माण एजेंसी के साथ मिल कर ग्राम पंचायत की संयुक्त बैठक ले
* हाईवे और हाट बाजार के सभी कम्यूनिटी टॉयलेट कार्यरत रहे
* दीदी कैफे की आय को बढ़ावा देने के लिए शासकीय बैठको में वही से चाय, नाश्ता लिया जाए
* सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर संबंधित पर नाराजगी जाहिर की
* आजीविका मिशन जिले में मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरुक करें