भरतपुर
संवाददाता
पुरुषोत्तम शर्मा दत्तात्रेय
बयाना भरतपुर स्टेट हाईवे के विकास व सुदृढ़ीकरण कार्य में अनियमितताओं का आरोप ,जांच व कार्रवाई की मांग
स्टेट हाईवे पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार शुरू किए गए स्टेट हाईवे की मरम्मत मरम्मत व सुदृढीकारण और विकास कार्य में भारी अनियमितताओं व घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने के आरोप लगाते हुए इसकी जांच और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
किसान यूनियन नेता सुरेंद्र सिंह कंसाना ने बताया कि बयाना भरतपुर स्टेट हाईवे पर कई जगह क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत और उसकी सुरक्षा दीवारों की मरम्मत व इस रोड के विकास और सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।
जिसमें ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों की मिली भगत के चलते निर्माण मापदंडों का उल्लंघन करते हुए घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिससे प्रदेश की जनता और सरकार के धन का दुरुपयोग करते हुए बंदरबांट का खेल करने के प्रयास किया जा रहे हैं। सुरेंद्र कंसाना ने बताया कि कई जगह तो इस रोड की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की विभागीय मापदंडों के अनुसार मरम्मत करने के बजाय टूटी हुई दीवार के ऊपर ही मरम्मत व चिनाई की खानापूर्ति की गई है। जिससे यह दीवार अगली बारिश में ही ढहने का खतरा बन गया है। अभी भी यह दीवार मिट्टी की दीवार की भांति हाथो से ही उखड़ रही है। उन्होंने बताया है कि सुरक्षा दीवार की मरम्मत में नई निर्माण सामग्री के बजाय मौके पर पड़ी पुरानी निर्माण सामग्री के कचरे का ही उपयोग किया जा रहा है।
जिससे आने वाले समय में सड़क के फिर से क्षतिग्रस्त होकर ढह जाने और हादसों की स्थिति बन सकती है।
उन्होंने संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी गहन जांच व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की है। और बताया है कि यह लोग अब सरकार की धमकी देने लगे हैं।
इधर आरएसआरडीसी के सहायक अभियंता अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि निर्माण कार्यों व निर्माण मापदंडों को लेकर पूरी निगरानी की जा रही है। अगर कहीं कोई खामी है तो उसको ठीक कराया जाएगा । बयाना भरतपुर स्टेट हाईवे के लिए मुख्यमंत्री बजट घोषणा में 35 करोड रुपए की मंजूरी दी गई बताई है।