ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
कुम्हेर, डीग सत्यवीर जिलेदार पैंघोर के नेतृत्व में मुआवजा दिलाने को लेकर ज्ञापन दिया
कुम्हेर, भारतीय किसान संघ अध्यक्ष सत्यवीर जिलेदार पैघौर के नेतृत्व में जिला डीग की सभी तहसीलों में अतिवृष्टि से नष्ट हुई पूर्णतः फ़सल की पड़ताल कराकर डीग जिले के किसानों को मुआवजा दिलाने का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार कुम्हेर को सौंपा गया जिस मौके पर,
धर्मवीर,नाहर सिंह,भावसिहकाकालखन, श्रीनिवास आर्य, चन्द्रपाल,महताप, सतेन्द्र, प्रेमवीर सूरौता, राजेश चौ०,विजय चौ०,रतनसिहसूवेदार न०तुहीराम, गोपाल लवानिया,बलवीर सुनारी,नन्दरामदूधिया, सुभाष हव० बरताई, राकेश सैनी, समर्थ फौजदार, मीनाक्षी चौहान कुम्हेर,यदवीर,गुडडासिंह आदि मौजूदा किसान उपस्थित थे ।