*ऑटो बाइक के टककर मे जी आई सी खैरपुर के दो शिक्षक घायल*
*करमा केकराही सोनभद्र/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सुकृत चौकी अंतर्गत मधुपुर के समीप मझुई नहर के पास विद्यालय से अपने आवास जा रहे राजकीय इंटर कालेज सिरसिया ठकुराई के बाइक सवार दो शिक्षक ऑटो के धक्का से घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिरसिया ठाकुराई के दो शिक्षक कैलास यादव व जय प्रकाश एक बाइक से विद्यालय से अपने आवास जा रहे थे,तेज रफ़्तार ऑटो ने बाइक मे धक्का मार दिया,जिससे दोनो शिक्षक वही गिर कर घायल हो गये।तक़्कर इतना तेज था कि बाइक के परखच्चे उड़ गये।गलीमत रही कि दोनो लोगो को हलकी चोट आयी,दोनो शिक्षकों का मधुपुर के एक निजी चिकित्सालय मे इलाज किया गया।तत्काल मौके पर 112 नंबर पुलिस पहुंच कर ऑटो को अपनी कस्टडी मे ले लिया है।