ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
डीग, डीग
विधायक डॉक्टर शैलेश सिंह के मुख्यआतिथ्य में भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल की सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया
डीग, राजपूताना मैरिज होम में भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल की सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि डीग कुम्हेर विधायक डॉक्टर शैलेश सिंह रहे । कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय और भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया । बैठक की शुरुआत वंदे मातरम राष्ट्रगीत से हुई कार्य शाला में बोलते हुए विधायक डॉक्टर शैलेश दिगंबर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसके आज 15 करोड़ से अधिक सदस्य हैं तथा यही वह पार्टी है जो कार्यकर्ता का ध्यान रखती है व सम्मान करती है । कार्यकर्ताओ के बल पर ही आज देश में एवम् प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है । केंद्र सरकार एवम् प्रदेश सरकार द्वारा गरीब आई कल्याण की योजनाएं लागू की जा रही है इसी के अनुसरण में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा युवा, किसान ,महिला गरीब को सशक्त किए जाने के लिए विशेष योजनाएं लागू की गई है
भारतीय जनता पार्टी का सदस्य अभियान की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 सितंबर को शुरू करेंगे तथा उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक भूत पर काम से कम दूसरे नए सदस्य बनाने का आह्वान किया ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, तथा कार्यकर्ताओं ने डीग जिले की तीनों विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का परचम फहराया है जो उनकी मेहनत का नतीजा है और कहा कि पार्टी भी कार्यकर्ता के साथ खड़ी है कार्यक्रम में जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेंद्र खंडेलवाल ने सदस्यता अभियान की प्रस्तावना पड़ी । कार्यशाला में नगर परिषद के पार्षद नीरज कपासिया एवं धीरज सिंह को विधायक शैलेश सिंह ने पार्टी का दुपट्टा पहना कर सदस्यता ग्रहण कराई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सतीश बंसल, डीग नगर परिषद के सभापति निरंजन टकसलिया एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तारा सिंह सभी का मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा माला और साफा पहनाकर सम्मान व स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन जगदीश टकसलिया ने किया! अंत में मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया!कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता राजेंद्र यादव, उपेंद्र शर्मा, रघुवीर गुर्जर, अनूप बाल्मिकी,शहर मंडल उपाध्यक्ष हरि सिंह, राजू शर्मा, दाऊदयाल नसवारिया, गोपाल इंदौलिया,शहर मंडल महामंत्री इंद्र सांखला, योगेश कोली मंत्री इंदर सिंह, पार्षद दीपक सांखला, राहुल लवानिया, पार्षद प्रतिनिधि गौरव सोनी श्याम ठाकुर,मनोज बाल्मीकि युवा मोर्चा अध्यक्ष कुक्कू नसवारियां,पूर्व बार अध्यक्ष आनंद पटेल वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश खंडेलवाल, राघवेंद्र सिंह,शक्ति केंद्र संयोजक सर्वेश अरोड़ा, एवं डॉक्टर ज्ञान सिंह तुषार कौशिक, राजवीर सिंह, सौरभ यादव, राजेश,कमल,बृजेंद्र नंबरदार अन्य पदाधिकारी गण तथा भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।