जनपद सोनभद्र में माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम स्थल एवं सुरक्षा व्यवस्था का मण्डलायुक्त, डीआईजी मीरजापुर एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा लिया गया जायजा-
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
जनपद सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत संत कीनाराम आश्रम में माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक-29.08.2024 को मण्डलायुक्त मीरजापुर, “डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी: एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर “श्री आर0पी0 सिंह” द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र, श्री बी0एन0 सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह की उपस्थिति में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम हेतु पार्किंग स्थल, बैरीकेटिंग, हेलीपैड, साफ-सफाई, मंच पण्डाल इत्यादि के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।