ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
कुम्हेर, डीग
भरतपुर जिला प्रमुख का पद पिछले आठ माह से रिक्त – गोरधन सिंह रीठोटी
कुम्हेर, 29 अगस्त, जिला परिषद सदस्य कुँ गोरधन सिंह रीठौटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है भरतपुर जिला प्रमुख का पद पिछले आठ महीने से रिक्त है । सरकार द्वारा खुलेआम संवेधानिक नियमों की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं । नियमनुसार जिला प्रमुख के रिक्त होने के छ माह के भीतर चुनाव कराना अनिवार्य है जबकि विगत 15 दिसम्बर को तत्कालीन जिला प्रमुख कुँ जगत सिंह ने नदबई से विधायक चुनते ही इस्तीफा दे दिया था । आज आठ माह पूरे होने के बाद भी चुनाव नहीं कराये जा रहें है जिससे पूरे जिले के विकास कार्य अटके पड़े है । पिछले साल 14 सितंबर को जिला परिषद की आखिरी बैठक हुई थी जिसे अब एक साल पूरा हो गया है जिसे सभी प्रकार सरकारी योजनाओ और अनेक विकास कार्यों में रोढा लगा हूआ है ।
जिला प्रमुख का चार्ज जिला कलेक्टर के पास है । जिला परिषद सदस्यो का कहना है कि पिछले साल जिला परिषद में आई विकास राशि को जिला कलेक्टर मनमाने तरीक़े से बाँट रहे है, ना ही जिला परिषद सदस्यों की साधारण सभा बुलाई । सरकार के इस रवैये से जिला परिषद सदस्यों में रोष व्याप्त है जिसका ख़ामियाज़ा आगामी पंचायती राज चुनावों में भुगतना पड़ेगा । जिला परिषद सदस्य कुँ गोरधन सिंह का कहना है की भाजपा में आपसी गुटबाजी के चलते पिछले जून माह में चुनाव की तारीख़ को एनवक्त पर टाल दिया गया था।