रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान धार मध्यप्रदेश
भागवत कथा में श्री कृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया
बदनावर – ग्राम बखतगढ़ मे कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल मे मोजूद श्रद्धालु नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजनो के साथ झूम उठे आलकी के पाल की जय कन्हैया लाल की जय घोष के साथ प्रसिद्ध बखतगढ़ मे माँ अम्बा जी मंदिर पाटीदार समाज समिति के तत्वाधाम में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के चोथे दिन बुधवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया कथा वाचक पंडित सुनिल जी धाधीच ने प्रवचन के माध्यम से कहा की माता पिता गुरु जनो गोमाता ओर ब्राह्मणो की सेवा अर्चना से परमात्मा तत्व ओर मोक्ष की प्राप्ति किजा सकती है
बखतगढ़ द्वारा किया जा रहा है बाल रूपी कृष्णा को चल समारोह के साथ कथा स्थल पर लाऐ गये जहा पर माखन मिश्री खिला कर जन्मोत्सव मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पूरे पांडाल को विशेष रूप से सजाया गया नंद बाबा बाल रूपी कृष्ण को लेकर चल समारोह के रूप में निकले ढोल धमाको की थाप पर नाचते गाते हुए पंडाल में पहुंचे जहां पर रंग गुलाल उड़ाया गया कथा के दोरान फूलों की होली खेली गई व हल्दी लगाई गई। भगवान श्री कृष्ण के जयकारो के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मना या गया कथा रोज 10 बजे से शाम को 05 बजे तक सुनाई जा रही है पाटीदार समाज माँ अम्बिका मंदिर पर हर मंगलवार को सुन्दर काण्ड का पाठ भी किया जा रहा है