*धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव सोहर सुनकर झूम उठे श्री कृष्ण भक्त
म्योरपुर सोनभद्र/विजय कुमार यादव
म्योरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत शिव मंदिर के पास पड़री विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिवशक्ति सेवा समिति के देखरेख में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव व बिरहा मुकाबला गायक / भोजपुरी फिल्म अभिनेता देवनाथ यादव वाराणसी व गायिका कविता बागी ओबरा सोनभद्र के मध्य सकुशल सम्पन्न हुआ शाम को ही ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड़ व प्रेम चन्द यादव ने कार्यक्रम का जायजा लिया व शिव शक्ति सेवा समिति का कार्यक्रम सकुशल सफल कराने का आशीर्वाद दिया
शाम से रामचरितमानस पाठ शुरू हुआ जो श्री कृष्ण जन्मोत्सव तक चलता रहा दूसरी तरफ बिरहा मुकाबला की शुरुआत रात्रि 10 बजे से देवनाथ यादव के सरस्वती वन्दना से हुआ व श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आधारित कजरी से हुआ साथी गायिका कविता बागी ने भी शुरुआत सरस्वती वन्दना व सोहर, भोजपुरी की प्रस्तुति दी रात भर बीच- बीच में बूंदा- बूदीं के बाद भी कार्यक्रम रात भर चला श्रोताओं द्वारा देवनाथ यादव के विर रस बिरहा व स्टाईल को खूब पसन्द किया गया व अनपरा की गायिका कविता के गायकी को भी सराहा गया कार्यक्रम का सफल आयोजन शीव शक्ति सेवा समिति द्वारा किया गया मौके पर शिव शक्ति के संयोजक कृष्ण गोविन्द यादव व अध्यक्ष बृजेश राजा , उपाध्यक्ष जुगेश यादव, लाल बाबू , कपिल देव, कोषाध्यक्ष राम अवध, समिति मंत्री श्रवण यादव, रवि गुप्ता,ग्राम प्रधान करोड़ पतिया देवी, दीनबंधु यादव, सुभाष यादव,लोकगायक अशोक यादव,जमुना प्रसाद,मीडिया प्रभारी संतोष दयाल ,विजय यादव, विकास यादव ,आनंद चंद गुप्ता , श्रवन कुमार, पवन कुमार, मनोज कुमार, राधे श्याम एवं समिति के समस्त पदाधिकारी व ग्रामीण काफी तादाद में उपस्थित रहें/संचालन का कार्य युवा कवि यथार्थ विष्णु जी ने किया ।