रिपोर्टर – देवेन्द्र पंडियार
दिनांक- 28/08/2024
जनपद- मंदसौर
मंदसौर पुलिस थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दशपुर कुंज बगीचा से अपह्रत हुये 02 साल के मासूम का चंद घण्टो में लगाया पता ।
पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनन्द द्वारा इस आशय़ के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारीयों को दिए गए हैं कि महिला एवं बालको संबंधी कोई भी प्रकरण थाने पर दर्ज होने पर उसे गंभीरता पूर्वक लिया जाकर तत्काल प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही की जाए इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनन्द के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सतनाम सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दशपुर कुंज बगीचा से दिनांक 27.08.2024 को अपह्रत हुये 02 साल के मासूम बालकका मात्र 08 घंटे के अंदर पता लगाकर आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की हैं । उक्त घटना का पता लगाने में एक दस साल की बच्ची ने मुख्य भूमिका का निर्वहन किया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – इस प्रकार है कि दिनांक 27.08.2024 को खानपुरा निवासी पीडिता के 02 वर्ष के मासूम बालक का स्वास्थ खराब होने के कारण उक्त पीडिता, बालक का उपचार कराने हेतु शासकीय अस्पताल मंदसौर पर दोपहर करीब 12.00 बजे आई थी । जहां से चिकित्सक के कुछ समय बाद मिलने की जानकारी मिलने पर उक्त पीडिता साथ में लाया खाना खाने हेतु अपने बालक के साथ शासकीय़ अस्पताल के सामने स्थित दशपुर कुंज बगीचा में चली गई जहां खाना खाकर पीडिता अपने बच्चे को बगीचे में ही छोड़कर पास की ही करीब 60 मीटर दुर स्थित पानी की टंकी पर पानी के लेने के लिये चली गई थी जिसने वापस आकर देखा तो उसका बालक उसे नही दिखा जिसकी तलाश पीडिता एवं कुछ समय बाद ही पीडिता की माँ (बालक की दादी) भी मौके पर आकर दोनो ने बालक की तलाश बगीचे में एंव बगीचे के बाहर तलाश की जो बालक नही मिला इस पर पीडिता को शंका हुई की उसके बालक को वही पास के एक व्यक्ति जो बालक को बिस्किट खिलाने का प्रयास करने वाले एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ही अपहरण कर ले गया होगा क्योकिं बालक के साथ ही वह व्यक्ति भी बगीचा मे दिखाई नही दे रहा था ।
इस पर पीडिता के द्वारा अपने बालक के अपहृत होने की सूचना थाना सिटी कोतवाली पर आकर पुलिस को दी जिसमें पीडिता ने अज्ञात संदेही आरोपी का हुलिया भी बताया जो सूचना से कोतवाली पुलिस के द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया व पीडिता की रिपोर्ट के अधार पर थाना सिटी कोतवाली पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 410/24 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया । अनुसंधान के दौरान पृथक पृथक पुलिस टीमें घटना स्थल के एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरा, चेक करने एवं मुखबिरों से संपर्क करने व पीडिता के रिश्तेदार परिचितों से सम्पर्क करने हेतु लगाई गई । जो मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अनेक संदिग्धों की तस्दीक तत्काल की जाकर, मुखबिर सूचना के आधार पर जेल मे निरूद्ध केदी से भी अज्ञात आरोपी के संबंध मेपतारसी की गई लेकिन सफलता नही मिली । इसी दौरान थाना कोतवाली पर पर पदस्थ उप निरीक्षक अभिषेक बौरासी एवं आरक्षक भानूप्रताप की टीम को सिद्धी विनायक अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा मे आरोपी के फुटेज प्राप्त हुए । व इनके मुखबिर जो कि एक 10 साल की बालिका थी उसके द्वारा आरोपी की पहचान तूफान सिंह बंजारा के रूप मे की व यह भी बताया कि उक्त व्यक्ति करीब 2 घंटों से वही अस्पताल एवं गांधी चैराहा एवं बगीचा मे फालतू घूम रहा था । इस पर संदेही आरोपी के संबंध और भी जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्र्यिक्त के द्वारा पूर्व मे थाना नाहरगढ क्षेत्र के ग्राम मे भी मजदूरी का काम किया था । एवं इसने थाना शामगढ क्षेत्र के ग्राम तोलाखेडी मे भी मजदूरी किया है। इस पर थाना नाहरगढ पुलिस एवं थाना शामगढ, सुवासरा एवं थाना भानपुरा पुलिस को भी आरोपी के प्राप्त सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराये जाकर अपने अपने क्षेत्र के मुखबिरो एवं आम ग्रामीणजनों को सक्रीय करने की समझ देकर आरोपी व बालक का पता लगाने हेुत निर्देशित किया गया । आरोपी के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह जानकारी मिली कि आरोपी बालक का अपहरण कर उसे गांधी चैराहा बालाजी मंदिर के रास्ते नेहरू बस स्टेण्ड पर लेकर गया वहाँ से सीतामउ की ओर जाने वाली बस मे बैठकर रवाना हुआ । जो बस के रूट के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर लगातार प्रयास करने का परिणाम रहा कि बालक आरोपी के साथ रात्रि मे थाना शामगढ क्षेत्र मे मिला । जिसका प्राथमिक उपचार शामगढ के शासकीय अस्पताल मे कराया जाकर संदेही आरोपी एवं बालक को शामगढ से मंदसौर लाया गया । जहां बालक की वही बालक होने की पुष्टि उसकी माता से करायी गई क्योंकि बालक को केाई फोटो पुलिस के पास उपलब्ध नही था । बाद पुष्टि के प्रकरण मे आरोपी तूफान बंजारा पिता बगदूराम उम्र 31 साल निवासी जालखेडी थाना भानपुरा जिला मंदसौर के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफतार किया गया ।
उक्त बालक के अपहरण होने से पता लगने के आठ घंटो तक की बिंदुवार कार्यवाही ।
पुलिस अधीक्षक मंदसोर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदंसोर द्वारा घटना की सूचना प्राप्त होने के उपरांत तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया पष्चात कन्ट्रोल रूम स्थित सीसीटीवी कैमरा कक्ष में बैठकर वहां से घटनाक्रम के होने के उपरांत से बालक का पता लगने तक की कार्यवाही को अपने पर्यवेक्षण मे कराया। समय समय पर आवश्यक निर्देश दिये।
थाना दलोदा, नाहरगढ, कोतवाली, शामगढ, चैकी चंदवासा, सुवासरा की सभी पुलिस टीमों को संदेही आरोपी व बालक से संबंधित जानकारी देकर समय समय पर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही कर तत्काल बालक का पता लगाने की कार्यवाही की ।
उप निरीक्षक अभिषक बौरासी एवं आरक्षक भानूप्रताप की टीम के द्वारा तत्काल ही सीसीटीवी से संदिग्ध की बगीचा से जाने की दिशा ज्ञात की एवं एक बालिका का भी पता लगाया जो भी उसी समय वहीं बगीचा मे खेल रही थी जिसने आरोपी को बच्चे को ले जाते देखा एवं वह उसे जानती भी थी । जिसकी सूचना के आधार पर अन्य सीसीटीवी के माध्यम से बालक केा घटना कारित करने पश्चात ले जाने वाले मार्ग का खुलासा हुआ ।
देहात थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा भी तत्काल प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अपने अपने क्षेत्र के मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया जिसके माध्यम से अंततः चैकी चंदवास क्षेत्र मे बालक के मिलने की सूचना प्राप्त हुई ।
गिरफतार आरोपी का नाम – तूफान बंजारा पिता बगदूराम उम्र 31 साल निवासी ग्राम जालखेडी थाना
भानपुरा जिला मंदसौर म0प्र0
पुलिस टीम- उक्त कार्यवाही मे निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों का सहयोग रहा ।
मुख्य भूमिका – निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक अभिषेक बोरासी, आर. भानुप्रताप थाना कोतवाली,
अन्य सहयोगी -निरीक्षक प्रभात गोड थाना प्रभारी नाहरगढ, उप निरीक्षक विकास गेहलोत, उप निरीक्षक कुलदीप राठौर थाना शामगढ, उप निरीक्षक संदीप मौर्य, सउनि कैलाश बघेल थाना नाहरगढ, प्रधान आरक्षक अर्जुन सिहं, प्रधान आरक्षक विनोद नामदेव, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र, आरक्षक भानूप्रताप, आरक्षक हरीश राठौर, आरक्षक नरेन्द्र सिंह, आरक्षक सुनील कुमार, आरक्षक जितेन्द्र मालोदे, आर.आनन्द सिह सभी थाना कोतवाली तथा आरक्षक महेश चोहान, महिला आरक्षक कविता सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम मंदसौर की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा ।