न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
गांजा तस्करी में डेढ़ साल से फरार आरोपी दबोचा*_
_*खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l*। जिले फतेहगढ़ थाना पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में करीबन ढेड़ साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् वर्ष 13 अप्रैल 23 को फतेहगढ़ पुलिस द्वारा एक अपाचे मोटर साइकिल पर गांजा तस्करी करते हुए नशा तस्कर सोनू पुत्र चतुर्भुज मीना निवासी ग्राम भिडरा, थाना फतेहगढ जिला गुना को गिरफ्तार कर उससेे 30 हजार रूपये कीमत का 02 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया था। इस दौरान नशा तस्कर सोनू मीना द्वारा पूछताछ पर उसने उक्त गांजा अपने गांव भिडरा निवासी कुंभन पुत्र केसूलाल मीना से खरीदना और अनारद चौराहे तरफ ट्रक वालों को बेचने हेतु लेकर जाना बताए जाने पर प्रकरण में आरोपी कुंभन मीना को भी नामजद कर दोनों के विरूद्ध अप.क्र. 92/23 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारशुदा आरोपी सोनू मीना को जेल भेज दिया गया था।
एनडीपीएस एक्ट के उपरोक्त प्रकरण में घटना दिनांक से ही फरार चल रहे आरोपी कुंभन मीना की पुलिस द्वारा निरंतर तलाश की गई। जिसके परिणाम स्वरुप बुधवार को आरोपी के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई में टीआई जयनारायण शर्मा, सउनि विजय सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण रघुवंशी, प्रधान आरक्षक पवन शर्मा, आरक्षक योगेश जाट, आरक्षक श्रीकांत यादव एवं महिला आरक्षक भावना रघुवंशी की विशेष भूमिका रही है । विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8358 9440 72