सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* कोलकाता रेप-मर्डर; राष्ट्रपति बोलीं- मैं निराश और डरी हुई हूं, अब बहुत हो चुका, सभ्य समाज बेटियों पर ऐसे अत्याचारों की मंजूरी नहीं दे सकता
*2* बंगाल बंद’ के दौरान भारी बवाल, BJP नेता की कार पर फायरिंग का दावा, हिरासत में लिए कई नेता
*3* ‘CBI नहीं दिला पा रही मृतक महिला डॉक्टर को न्याय’, ममता बोलीं- BJP की बंगाल बंद केस से ध्यान भटकाने की साजिश
*4* देश में बनेंगे 12 औद्योगिक स्मार्ट शहर, 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार; मोदी सरकार का फैसला
*5* भारत ने 73 हजार अमेरिकी राइफल्स का ऑर्डर दिया, ₹837 करोड़ में डील हुई; 2019 में 647 करोड़ में 72,400 राइफल्स मंगाई थीं
*6* भारत की दूसरी न्यूक्लियर सबमरीन अरिघात बनकर तैयार, 60 हजार क्विंटल वजन, 750 km तक मिसाइल अटैक की रेंज; कल नेवी को मिल सकती है
*7* आज ही JMM छोड़ सकते हैं चंपाई सोरेन, थोड़ी देर में दिल्ली से रांची लौटेंगे, 30 अगस्त को जॉइन करेंगे BJP
*8* नारायण राणे और आदित्य ठाकरे के समर्थकों के बीच झड़प, दोनों एक साथ सिंधुदुर्ग के राजकोट किला पहुंचे, 2 दिन पहले शिवाजी की प्रतिमा गिरी थी
*9* शिवाजी की मूर्ति टूटने पर भड़के उद्धव ठाकरे, ’शिवद्रोही है BJP’, ठाकरे ने घोषणा की है कि इस घटना के विरोध में एमवीए 1 सितंबर को मुंबई में एक मार्च आयोजित करेगी
*10* महाराष्ट्र में पवार-उद्धव-कांग्रेस गठबंधन की 21 दिन में चौथी बैठक, 288 सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी, उद्धव बोले थे- पहले CM फेस तय हो
*11*’सपा-कांग्रेस में जिन्ना की आत्मा घुस गई, समाज को बांटने में जुटे’, अलीगढ़ में CM योगी का विपक्ष पर हमला
*12* देश का मानसून ट्रैकर, गुजरात के 13 जिलों में 200mm से ज्यादा बारिश, 18 जिलों में बाढ़; 15 की जान गई, सेना तैनात
*13* राजस्थान के माउंट आबू व श्रीगंगानगर में भारी बारिश, आज 7 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी
*14* 25,129 का ऑलटाइम बनाकर गिरा निफ्टी, ये 34 अंक की तेजी के साथ 25,052 पर बंद, IT, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में रही तेजी
*==============================*